Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मां ने देखा सपना, बेटी ने पा ली मंजिल, प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

मां ने देखा सपना, बेटी ने पा ली मंजिल, प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित
, मंगलवार, 1 मई 2018 (19:52 IST)
हिसार। कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं हिसार की बेटी पूजा ढांडा ने कॉमनवेल्थ में 57 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। नई दिल्ली में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं से मुलाकात की। अपने निवास स्थान पर आयोजित हुए एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पदक विजेताओं के साथ हिसार की बेटी पूजा ढांडा को भी सम्मानित किया, साथ ही इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की पीठ भी थपथपाई।
 
 
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की पीठ भी थपथपाई यह जानकर पूजा की मां कमलेश ढांडा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां-बेटी दोनों एक-दूसरे से इस कदर आत्मीयता व संवेदना के तारों से जुड़े हैं कि मां कमलेश अपनी खुशी के आंसू ना रोक पाईं। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे फिर ढोल-ढमाके के साथ आतिशबाजी की गई एवं मिठाइयां बांटी गई। पूजा की अब तक की छोटी, बड़ी, असाधारण कामयाबियों के पीछे उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। खासतौर पर पिता अजमेर ढांडा, मां कमलेश ढांडा और भाई सुमित ढांडा का। एक मायने में पूजा ढांडा की कामयाबी का रहस्य उनके माता-पिता की मेहनत, लगन और उनके त्याग में भी छिपा है और इस बात में दो राय नहीं कि पूजा की ताकत को उनके माता-पिता अपने हैसियत और हिसाब से लगातार बढ़ाते रहे हैं। 
 
पूजा की माता ने खिलाड़ियों को दी सलाह : पूजा की माता कमलेश ने महिला खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा कि खेलों के दौरान खिलाड़ी के साथ कोई अच्छी या बुरी बात हो तो उसे अपने परिजनों को जरूर बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों पर जो अत्याचार करते हैं सरकार को उसके लिए सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। पूजा की माता ने बताया कि उनकी इच्छा है कि अगले एशियाई खेलों में वह स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'गुड टच और बैड टच' की जानकारी देना जरूरी