Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

10 हजार फुट की ऊंचाई पर कश्यप को महसूस हो रही है पत्नी साइना की कमी

10 हजार फुट की ऊंचाई पर कश्यप को महसूस हो रही है पत्नी साइना की कमी
, बुधवार, 13 मार्च 2019 (20:02 IST)
बासेल। स्विस ओपन के लिए यहां पहुंचे भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने कहा है कि उन्हें अपनी पत्नी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की कमी महसूस हो रही है।
 
भारत के दो शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों कश्यप और बी साई प्रणीत ने समुद्र तल से 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित माउंट टिटलिस पर बने बैडमिंटन कोर्ट पर एक युगल प्रदर्शनी मैच खेलकर स्विस ओपन की शुरुआत की। भारतीय जोड़ी ने स्विट्जरलैंड की शीर्ष एथलीट सबरीना जैक्स और स्विस पैरा एथलीट केरिन सुतेर-रेथ के साथ यह प्रदर्शनी मैच खेला।
 
मैच के बाद कश्यप ने कहा, मैं काफी रोमांचित हूं कि इतनी ऊंचाई पर बनाए गए बैडमिंटन कोर्ट में मुझे खेलने का मौका मिला है। यह एक अलग ही अहसास है और बॉलीवुड फिल्मों के खूबसरत स्थल पर बैडमिंटन खेलना अलग ही रोमांच दे रहा है। यहां का सारा दृश्य अद्भुत है और मैं निश्चित रूप से साइना  की कमी महसूस कर रहा हूं। उन्हें यहां वास्तव में मजा आता।
 
स्विस ओपन में दो बार चैंपियन रह चुकी साइना को यहां खेलना था और दो दिन पहले तक खिलाड़ियों की वरीयता में साइना का नाम था और उन्हें तीसरी वरीयता दी गई थी, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IND Vs AUS 5th ODI : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया