Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंदौर : ओम सोनी बने टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष

इंदौर : ओम सोनी बने टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष
, रविवार, 20 जून 2021 (17:18 IST)
इंदौर। स्थानीय अभय प्रशाल में संपन्न हुई इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन की साधारण सभा की बैठक में ओम सोनी चेयरमैन, आलोक खरे अध्यक्ष तथा नीलेश वेद पुनः सचिव चुने गए हैं। बैठक की अध्यक्षता मप्र टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी ने की।

बैठक में एजेंडा अनुसार सभी बिंदुओं की समीक्षा कर पारित किया गया तथा तय किया गया कि चालू सत्र में 8 स्थानीय स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।

इसके पश्चात आगामी चार वर्षों (2021–2025) के लिए कार्यकारिणी चुनी गई, जो इस प्रकार है : मुख्य संरक्षक अभय छजलानी, संरक्षक नरेन्द्र कौशिक, डॉ. दिवाकर शाह चेयरमैन, ओम सोनी अध्यक्ष, आलोक खरे सलाहकार, जयेश आचार्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद सोनी, रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, उपाध्यक्ष आरसी मौर्य, शिरीष भागवत, अनिल बारगल, अनिल राखेचा, वायएस चौहान सचिव, नीलेश वेद कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव गौरव पटेल, संजय मिश्रा, प्रशांत व्यास, गगन चंद्रावत, नीलेश परदेशी, सदस्य प्रदीप पालीवाल, मिलिंद जोशी, विभूति शर्मा, प्रशांत महंत, अमित कोटिया, गुरदीप सिंह।

सभा में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी ने घोषणा की। प्रतिवर्ष होने वाली स्पर्धाओं के अलावा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा के साथ ही इस वर्ष से अंतर महाविद्यालयीन व अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा। संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने इंदौर जिला संगठन की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए मप्र टेबल टेनिस संगठन का प्रमुख सहयोगी बताया।

इसके पश्चात जिला संगठन द्वारा 2020 राज्य विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। स्वागत डॉ. दिवाकर शाह, आरसी मौर्य, अनिल बारगल, अनिल राखेचा आदि ने किया। बैठक का संचालन जिला सचिव नीलेश वेद व आभार कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत जीता WTC फाइनल, तो कपड़े उतारेंगी पूनम पांडे, एक बार फिर दिया विवादित बयान