Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत में शुरू होगी ओलंपिक खेल 3X3 बास्केटबॉल लीग

भारत में शुरू होगी ओलंपिक खेल 3X3 बास्केटबॉल लीग
नई दिल्ली , बुधवार, 6 जून 2018 (18:51 IST)
नई दिल्ली। 2020 के टोकियो ओलंपिक में शामिल की जा चुकी 3x3 बास्केटबॉल के भारत में प्रो लीग के साथ दिल्ली से 9 और 10 जून को शुरुआत होने जा रही है और इसके पहले सत्र में 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
 
3x3 प्रो बास्केटबॉल लीग के लीग कमिश्नर रोहित बख्शी ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 शहरों में होने वाले इस लीग की शुरुआत दिल्ली से 9 और 10 जून को होगी जिसमें बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी अमज्योत सिंह, पलप्रीत सिंह बरार और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदरबीर सिंह गिल, लिएंड्रो सोजा लिमा हिस्सा लेंगे।
 
बख्शी ने बताया कि 3x3 बास्केटबॉल इस समय दुनिया में तेजी से लोकप्रिय होता शहरी खेल है और यह 5x5 बास्केटबॉल का फर्राटा प्रारूप है। इसे ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता मिल चुकी है और इसे 2020 के टोकियो ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है।
 
जापान में पले-बढ़े और भारत में बास्केटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लक्ष्य के साथ उतरे बख्शी ने बताया कि लीग के पहले सत्र में 12 टीमें दिल्ली हूपर्स, चंडीगढ़ बीस्ट, जयपुर रीगल्स, आईजॉल लीजेंड्स, कोलकाता वॉरियर्स, अहमदाबाद विंगर्स, बेंगलुरु मचास, गोवा स्नाइपर्स, कोच्चि नाइट्स, हैदराबाद बॉलर्स, चेन्नई आइकंस और मुंबई हस्लर्स हिस्सा लेंगे।
 
टूर्नामेंट का राउंड एक दिल्ली में ग्रेट इंडिया प्लेस नोएडा में खेला जाएगा। दूसरा राउंड आइजोल में 23-24 जून को, तीसरा राउंड कोलकाता में 7-8 जुलाई को, चौथा राउंड चेन्नई में 21-22 जुलाई को, पांचवां राउंड बेंगलुरु में 11-12 अगस्त को और फाइनल राउंड मुंबई में 25-26 अगस्त को होगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम फीबा वर्ल्ड टूर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

FIFA WC 2018 : विश्व कप में जाने से पहले वेश्याओं के साथ पार्टी, मच गया बवाल