Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

NRAI के शीर्ष अधिकारी ने कहा, मानवजीत को अयोग्य घोषित करना अनुचित

मानवजीत ने शनिवार को आरोप लगाया था कि तकनीकी निदेशक अब्दुल्ला हमीदी राजनीति खेल रहे हैं, शायद इसलिए क्योंकि वे भारत के ओलंपिक कोटा जीतने से डरे हुए थे

NRAI के शीर्ष अधिकारी ने कहा, मानवजीत को अयोग्य घोषित करना अनुचित

WD Sports Desk

, सोमवार, 15 जनवरी 2024 (11:41 IST)
National Rifle Association of India (NRAI) ने कुवैत में एशिया ओलंपिक क्वालीफायर ( Asia Olympic Qualifiers) के आयोजकों द्वारा ट्रैप निशानेबाज मानवजीत सिंह (Manavjit Singh) को अयोग्य ठहराए जाने को ‘अन्यायपूर्ण’ और ‘अनुचित’ करार दिया है और वह इस मुद्दे को ‘लॉजिकल कन्क्लूशन’ तक ले जाने के लिए तैयार है।
 
NRAI ने यह भी कहा कि Asian Shooting Confederation (ASC) द्वारा पूर्व विश्व चैम्पियन को खराब बंदूक स्टॉक के कारण प्रतियोगिता से प्रतिबंधित करने के लिए नियम ‘अप्रमाणित’ और ‘तुच्छ’ थे।
 
मानवजीत को शनिवार को टूर्नामेंट पूर्व ट्रेनिंग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई और रविवार को प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
 
इस अनुभवी निशानेबाज ने हालांकि इसके लिए ‘राजनीति’ को जिम्मेदार ठहराया।
ALSO READ: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक की उम्मीद जीवंत रखी
मानवजीत ने आरोप लगाया कि टूर्नामेंट निदेशक (Abdullah Hamidi) राजनीति कर रहे है क्योंकि वे भारत के ओलंपिक कोटा जीतने से घबराये हुए थे।
 
एनआरएआई के सीनियर उपाध्यक्ष कलिकेश सिंहदेव ( Kalikesh Singhdeo) ने रविवार को पीटीआई को बताया कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) और एएससी दोनों के समक्ष उठाया गया है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘एनआरएआई इसे आईएसएसएफ और एएससी के समक्ष उठा रहा है। कल रात हमने आईएसएसएफ और एएससी में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की थी जिसमें कहा गया था कि (टूर्नामेंट के) तकनीकी निदेशक की टिप्पणियां बेहद अनुचित और अन्यायपूर्ण हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि आईएसएसएफ इस विशेष एशिया (क्वालीफायर मुद्दे) फैसला करे क्योंकि एएससी, आयोजन समिति और टूर्नामेंट निदेशक द्वारा जिन नियमों का हवाला दिया गया है, उन पर हमारा मानना है कि वे अप्रमाणित और तुच्छ हैं और उन्हें मानवजीत के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। ’’
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक की उम्मीद जीवंत रखी