Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा (सेंट्रल इंडिया) इंदौर में 12 जुलाई से

राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा (सेंट्रल इंडिया) इंदौर में 12 जुलाई से
इंदौर , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (20:02 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में इलेवन स्पोर्ट्स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा 12 से 17 जुलाई तक अभय प्रशाल में खेली जाएगी। स्पर्धा में सभी वर्गों के देश के शीर्ष खिलाड़ियों सहित करीब 1300 खिलाड़ी भाग लेंगे।
 
अभय प्रशाल के 'लाभ मंडपम' में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी ने बताया कि 6 लाख 78 हजार की नकद इनामी राशि वाली इस स्पर्धा का आयोजन इंदौर में 20वीं बार किया जा रहा है। वैसे प्रदेश में अब तक 30 मर्तबा इस महत्वपूर्ण स्पर्धा का आयोजन किया जा चुका है। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
 
 
स्पर्धा के मुकाबले स्टेग इंटरनेशनल की 16 टेबल टेनिस टेबलों पर खेले जाएंगे तथा स्टेग प्रीमियम गेंदों का प्रयोग किया जाएगा। केरल के एन. गणेशन कॉम्पिटिशन मैनेजर होंगे। राजस्थान के अनिल दुबे मुख्य निर्णायक तथा मप्र के आरसी मौर्या के साथ ही केरल के अट्‍टूर सतीश तथा कर्नाटक के टीजी उपाध्याय उपमुख्य निर्णायक होंगे। इसके साथ ही करीब 60 तकनीकी अधिकारी स्पर्धा का संचालन करेंगे। मप्र टेबल टेनिस संगठन के सचिव शरद गोयल को आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है।
webdunia
स्पर्धा में सनिल शेट्टी, सुधांशु ग्रोवर, मानव ठक्कर, अभिषेक यादव, सुर्तीर्था मुखर्जी, मधुरिका पाटकर, पूजा सहस्रबुद्धे, मोमा दास तथा अहिका मुखर्जी सहित देश के कई प्रमुख खिलाडी भाग लेंगे। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक ने जानकारी दी कि स्पर्धा आयोजन पर करीब 25 लाख रुपए व्यय अनुमानित है। टेबल टेनिस को देशभर में बढ़ावा देने वाली मुंबई की कंपनी इलेवन स्पोर्ट्स स्पर्धा के मुख्य प्रायोजक होंगे जबकि स्टेग इंटरनेशनल सहप्रयोजक होंगे।
स्पर्धा के सुचारू रूप से संचालन के लिए गठित समिति में संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी के साथ ही ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, जयेश आचार्य, रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराडे, गौरव पटेल, नीलेश वेद, संजय मिश्रा, शिरीष भागवत, सौरभ शाह, अमित कोटिया, डॉ. सुधीर अकोले, धरम बंजारा एवं अभय पोरवाल, सतीश डिगरिया तथा डॉ. वरुण व्यास सम्मिलित किए गए हैं।
 
 
स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ 12 जुलाई को सायं 5 बजे होगा। स्पर्धा के दौरान टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमपी सिह, फेडरेशन के सलाहकार तथा पूर्व महासचिव धनराज चैधरी एवं आठ बार के राष्ट्रीय विजेता अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता उपस्थित रहेंगे। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहज़ाद डोप टेस्ट में दोषी, किया निलंबित