Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अबु रिजवान, सुनील बाबरस और प्रकाश मास्टर्स टेबल टेनिस में राष्ट्रीय विजेता

Webdunia
रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (23:07 IST)
इंदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस में इंडियन ऑडिट के अबु रिजवान ने 40 वर्ष आयु वर्ग तथा देना बैंक के सुनील बाबरस 50 वर्ष आयु वर्ग के खिताब जीत लिए। फाइनल में रिजवान ने पराग अग्रवाल (उ.प्र). को 3-1 से तथा बाबरस ने विवेक कुमार अरोरा (पश्चिम बंगाल) को 3-1 से शिकस्त दी।
 
पुरुष एकल 60 वर्ष आयु वर्ग में प्रकाश केलकर (महाराष्ट्र) ने पर्सी मेहता (महाराष्ट्र) को 3-1 से व मिश्रित  युगल 40 वर्ष आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में देवदुत चटर्जी/ मिनु बसक (पश्चिम बंगाल) की जोड़ी ने शिवकुमार/ दिपाली शिन्टल (कर्नाटक) को 3-2 से हराकर अपने-अपने आयु वर्ग में राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्रापत किया।
 
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में पुरुष एकल वर्ग 40 वर्ष वर्ग में अबु रिजवाल ने पंकज राहणे (महाराष्ट्र) को 3-0 से पराग अग्रवाल (उ.प्र.) ने मुकुल बोरो (आर.बी.आई) को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष एकल 50 आयु वर्ग में सुनील बाबरस ने कलयातारमन वी (तमिलनाडु) को 3-1 से, विवेक कुमार अरोरा (पश्चिम बंगाल) ने नितीन मंहनदले (महाराष्ट्र) को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
 
पुरुष एकल 60 वर्ष आयु वर्ग में प्रकाश केलकर (महाराष्ट्र) ने अविनाश जोशी (महाराष्ट्र) को 3-1 से, पर्सी मेहता (महाराष्ट्र) ने दिनकर सेलरवा को 3-1 से, मिश्रित युगल 40 आयु वर्ग में देवदुत चटर्जी/मीनु बसक (पश्चिम बंगाल) ने मुकुल बोरो रानी चंद्रिमा को 3-0 से, शिवकुमार एम.के दिपाली शितल गोटक (कनार्टक) ने सुनिवदास/मौसमी बेनर्जी (पं.बंगाल) को 3-2 से, हराकर फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई।
स्पर्धा के अन्य वर्गो के फाइनल मुकाबले : मिश्रित  युगल 50 आयु वर्ग में विवेक कुमार अरोरा/मंटू मुर्मू (पश्चिम बंगाल) ने डॉ. नितीन तोशनीवाल/अनगा आर. जोशी (महाराष्ट्र) को 3-1 से, मिश्रित युगल 60 आयु वर्ग में दिनकर सेलरका/मंगल सराफ (महाराष्ट्र) ने अविनाश जोशी/मंगल सराफ (महाराष्ट्र) को 3-1 से हराया।

मिश्रित युगल 65 आयु वर्ग में बलदेव भाई वाघेला/ज्योत्सना बेन जोशी (गुजरात) ने सतीश बी कुलकर्णी/ प्रीती पदेसी (महाराष्ट्र) को 3-2 से, पुरुष युगल 40 आयु वर्ग में मुकुल बोरो/ सोविक रॉय आर.बी.आई ने मनीष रावत/रोहित चौधरी (महाराष्ट्र) को 3-2 से हराकर राष्ट्रीय विजेता बनने का सम्मान पाया।
 
पुरुष युगल 50 आयु वर्ग में विवेक अलवानी/ प्रसाद नाईक (महाराष्ट्र) ने डॉ नितीन तोशनिवाल/नवीन सेलीयन (महाराष्ट्र) को 3-2 से, पुरुष युगल 60 आयु वर्ग में प्रकाश केलकर/ दिनेश सलेरका (महाराष्ट्र) ने जयंत कुलकर्णी/ पर्सी मेहता (महाराष्ट्र) को 3-1 से, पुरुष युगल 65 आयु वर्ग में सतीश बी कुलकर्णी/ सुहाश कुलकर्णी (महाराष्ट्र)) ने पी.आर. प्रेमकुमार/एम.एस. सुब्रमण्यम (तमिलनाडु) को 3-2 से, पुरुष युगल 70 आयु वर्ग में नाझमी खिनखाबवाला/जगदीश पाठक (गुजरात) ने बलबीर सिंह वर्दी/पंतजली कुमार (चंड़ीगढ़) को 3-2 से हराकर स्वर्णिम सफलता अर्जित की।
पुरस्कार वितरण : स्पर्धा का पुरस्कार वितरण इंदौर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य व यशवंत क्लब के चेयरमैन परमजीत सिंह छाबडा, की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि थे भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के अरुण बेनर्जी, वी. के. बावा, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी, चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक और महासचिव जयेश आचार्य। 
 
समारोह में पूर्व अं‍तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराडे, गौरव पटेल, अमित कोटिया, राजेन्द्र तिवारी, विपिन पंडित, किशोर मोटवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार शरद गोयल ने माना।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments