न्यूयॉर्क। वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के शुरू होने के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं इससे हटने वाले स्टार खिलाड़ियों की सूची भी लंबी होती जा रही है जिसमें एक और नाम विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी कनाडा के मिलोस राओनिक का जुड़ गया है।
राओनिक को कलाई में चोट है और वह इस कारण 28 अगस्त से 10 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं। राओनिक ने हालांकि अगले वर्ष टूर्नामेंट में वापसी का भरोसा दिया है। कनाडाई खिलाड़ी से पहले सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका और जापान के केई निशिकोरी भी चोटों के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं।
महिलाओं में पूर्व नंबर एक और घरेलू खिलाड़ी सेरेना विलियम्स गर्भवती होने के कारण नहीं खेल रही हैं तो विक्टोरिया अजारेंका ने भी अपने बच्चे की कस्टडी के केस के कारण हाल ही में यूएस ओपन से हटने की घोषणा की थी।
विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी राओनिक इस महीने मांट्रियल कप में खेले थे लेकिन वे दूसरे राउंड में ही हार गए थे। इसके बाद वे सिनसिनाटी ओपन से हट गए थे। राओनिक ने कहा कि मैंने यूएस ओपन के लिए रिहैबिलिटेशन के दौरान काफी मेहनत की थी लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है और मैं टूर्नामेंट से हट रहा हूं।
राओनिक ने इंस्टाग्राम पर कहा कि मेरे मन में यूएस ओपन के लिए बहुत सम्मान है। मेरे साथी खिलाड़ी ड्रा में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन मैं जानता हूं कि चोट के कारण मैं यहां अपना संपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा। (वार्ता)