Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मैसी 'मैजिक' से बार्सिलोना चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में

मैसी 'मैजिक' से बार्सिलोना चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में
, गुरुवार, 15 मार्च 2018 (20:48 IST)
बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी ने अपने दोहरे गोलों की बदौलत मेहमान चेल्सी के खिलाफ बार्सिलोना को 3-0 की जीत के साथ चैंपियंस लीग में लगातार 11वें वर्ष क्वार्टर फाइनल में जगह दिला दी। रोमांचक मुकाबले में मैसी ने लीग में अपना 99वां और 100वां गोल किया।


बार्सिलोना ने लंदन में हुए पहले चरण के मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेला था और 4-1 के औसत से जीत अपने नाम करते हुए लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैसी ने मैच के तीसरे ही मिनट में बार्सिलोना के लिए पहला गोल किया और दो स्ट्राइकरों को छकाते हुए चेल्सी के गोलकीपर के पैरों के बीच से गेंद को गोल के अंदर पहुंचा टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

मैसी ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल 63वें मिनट में किया। शनिवार को अपने तीसरे बेटे के जन्म के कारण पिछले मैच से बाहर रहे अर्जेंटीना फारवर्ड ने ओस्माने डेम्बले को उनका पहला गोल करने में भी मदद की। मैसी ने पूर्व बार्सिलोना टीम साथी सेस फैबरिगास से गेंद को छीनते हुए ओस्माने को पास दिया, जिन्होंने 20वें मिनट में टीम का दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 पहुंचाया।

बार्सिलोना इसी के साथ कैंप नू में वर्ष 2013 से लगातार 25 चैंपियंस लीग मैचों में अपराजेय बनी हुई है। क्लब साथ ही इस बार अपनी खिताबी तिकड़ी भी पूरी कर सकती है जो स्पेनिश लीग में आगे चल रही है और कोपा डेल रे के फाइनल में भी पहुंच गई है। वहीं चेल्सी को अब टूर्नामेंट में वापसी के लिए प्रीमियर लीग में शीर्ष चार में पहुंचना होगा। वह फिलहाल पांचवें नंबर पर है।

मैसी ने चैंपियंस लीग में अपना सबसे तेज गोल भी दर्ज किया जो उनका लीग में 99वां गोल था और फिर 63वें मिनट में नीचे शॉट के साथ कीपर थाइबोत कोर्टा इस को एक और झटका देकर अपना 100वां लीग गोल भी पूरा कर लिया। मैसी इसी के साथ मात्र दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने यूरोपियन प्रीमियर क्लब स्पर्धा में गोलों का शतक पूरा किया है।

उनसे आगे इस मामले में चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जिनके नाम 148 मैचों में 117 गोल हैं जबकि दूसरे नंबर पर मैसी के 123 मैचों में 100 गोल हैं। इस सूची में रियाल मैड्रिड के पूर्व फारवर्ड राउल (71 गोल) तीसरे, राउद वैन निस्ट्ररूई (56) चौथे और करीम बेंजेमा (53) पांचवें नंबर पर है।

इसी दिन अन्य मुकाबलों में बायर्न म्युनिख ने बेसिकतास के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की तथा 8-1 के औसत से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। बायर्न के लिए थियागो अल्सांत्रा ने 18वें, सांड्रो वेगनर ने 84वें मिनट में गोल किए जबकि गोखान गोनुल ने 46वें मिनट में एक आत्मघाती गोल किया। घरेलू टीम के लिए वेगनर लव ने 59वें मिनट में गोल किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चैंपियंस ट्रॉफी में मजबूत टीमों को टक्कर देगा भारत