Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस टेनिस रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर होने के करीब

दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस टेनिस रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर होने के करीब
, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (21:35 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर के आखिर में खेले जाने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताने वाले दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस सोमवार को जारी ताजा टेनिस रैंकिंग में 3 स्थान गिरकर टॉप 100 से बाहर होने के करीब पहुंच गए हैं।
 
पेस 3 स्थान खिसककर युगल रैंकिंग में 95वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत को 29 और 30 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में डेविस कप मुकाबला खेलना है जबकि अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) हालांकि अब भी इस मुकाबले को तटस्थ स्थल पर कराने की मांग कर रहा है।
 
भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति और दूसरे खिलाड़ियों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है जिससे पेस के अप्रैल 2018 के बाद पहली बार भारतीय डेविस कप टीम से जुड़ने की संभावना प्रबल हो गई है। पेस ने हाल ही में कहा था कि यदि उन्हें मौका दिया जाता है तो वे 2020 के टोकियो ओलंपिक में खेलने के लिए तैयार हैं।
 
46 वर्षीय पेस ने अप्रैल 2018 में चीन के खिलाफ मुकाबले में युगल खिलाड़ी के तौर पर डेविस कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का इतिहास रचा था जिसके बाद से एआईटीए ने चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया।
 
युगल में दिविज शरण की रैंकिंग में 3 स्थान का नुकसान हुआ है और वे 48वें नंबर पर खिसक गए हैं। रोहन बोपन्ना का 40वां स्थान बरकरार है और वे देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी बने हुए हैं।

एकल रैंकिंग में सुमीत नागल अपने 129वें स्थान पर बरकरार हैं और देश के नंबर 1  एकल खिलाड़ी हैं। रामकुमार रामनाथन 2 स्थान गिरकर 195वें नंबर पर खिसक गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आतंकी हमले की धमकी से मोदी, विराट समेत कई हस्तियों की सुरक्षा बढ़ाई