Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

All England Championship : लक्ष्य सेन की बड़ी उपलब्धि, 21 साल बाद फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर

All England Championship : लक्ष्य सेन की बड़ी उपलब्धि, 21 साल बाद फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर
, रविवार, 20 मार्च 2022 (00:00 IST)
बर्मिंघम। विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने गत चैंपियन मलेशिया के ली जि जिया को हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 20 वर्ष के सेन प्रकाश नाथ, प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद के बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एक घंटे और 16 मिनट तक चले मैच में ली को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया।

पादुकोण ने 1980 में और गोपीचंद ने 2001 में खिताब जीता था, जबकि नाथ 1947 में और महिला वर्ग में साइना नेहवाल 2015 में फाइनल हार गई थी। सेन ने कहा कि मैं नर्वस था लेकिन सिर्फ मैच के बारे में सोच रहा था। यह आल इंग्लैंड चैंपियनशिप सेमीफाइनल था और मन में कई विचार आ रहे थे लेकिन मैने फोकस बनाए रखा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैच जीता और कल भी खेलने को मिलेगा।

पिछले 6 महीने से शानदार फॉर्म में चल रहे सेन ने दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 खिताब जीता और पिछले सप्ताह जर्मन ओपन में उपविजेता रहे। सेन ने 6 साल पहले इंडिया इंटरनेशनल सीरिज में ली को हराया था।

उन्होंने शानदार तकनीक और मानसिक दृढता का परिचय देते हुए इतिहास रचा। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खेल को बखूबी जानते हैं क्योंकि बेंगलुरु में 2016 में प्रकाश पादुकोण अकादमी में एक्सचेंज कार्यक्रम का हिस्सा रह चुके हैं।

सेन ने पहले गेम में शानदार रक्षण का परिचय देते हए 11-7 से बढ़त बना ली। ली ने यह बढ़त 10-12 की लेकिन सेन ने फिर लंबी रेलियां लगाते हुए बढत कायम कर ली । ली की शटल इसके बाद नेट में चली गई और एक रिटर्न बाहर रहा।

सेन ने इस बीच साल गेम प्वाइंट बनाए और पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में ली ने वापसी की और मुकाबला निर्णायक गेम तक ले गए। निर्णायक गेम में कांटे की टक्कर रही, लेकिन सेन ने अपना संयम बनाए रखकर जीत दर्ज की।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यूक्रेनी बच्चों की मदद के लिए 5 लाख डॉलर दान करेंगे रोजर फेडरर