Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Mike Tyson को हरा कर Jake Paul ने किया पूर्व चैम्पियन को सलाम, खुद ही देखिए Video

Jake Paul के बाद अब क्या उनके भाई Logan Paul से लड़ेंगे Mike Tyson?

WD Sports Desk
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (16:28 IST)
(Credit : Netflix/X)

Mike Tyson vs Jake Paul Fight : शनिवार को दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन और पूर्व यूट्यूबर जेक पॉल के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर दुनियाभर के फैंस की निगाहें थी। यह हाई प्रोफाइल इवेंट टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम (AT&T Stadium Arlington, Texas) में खेला गया और दुनियाभर में यह इवेंट एक हॉट टॉपिक रहा।
 
यह मुहामुकाबला 70,000 से अधिक दर्शकों के सामने हुआ और नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हुई। 58 साल के माइक और 27 साल के जेक के बीच यह फाइट कोई सामान्य फाइट नहीं थी, Ulcer से रिकवर होकर आ रहे टायसन को आधे से ज्यादा फैंस जीतता देखना चाहते थे लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ, फाइट के दौरान टायसन पॉल के सामने थोड़े कमजोर दिखाई दिए।

<

Jake Paul vs Mike Tyson ringside highlights pic.twitter.com/CIq2bWsp45

— Most Valuable Promotions (@MostVpromotions) November 16, 2024 >
इस बहुचर्चित मुकाबले में पॉल टायसन पर हावी रहे और सर्वसम्मत निर्णय से 78-74 से उन्होंने जीत हांसिल की। पॉल द्वारा तीनों जजों के स्कोरकार्ड पर बड़े अंतर से आठ राउंड की आमने-सामने की जीत के साथ समाप्त हुआ 80-72, 79-73 और 79-73। फाइट के दौरान टायसन की उम्र उन पर हावी नजर आ रही थी लेकिन 58 साल की उम्र में अपनी उम्र से आधे बॉक्सर के सामने पुरे 8 राउंड टिकना भी खुद में एक बड़ी बात है।


इस मुकाबले के पहले फेस ऑफ के दौरान एक और इंसिडेंट ऐसा हुआ जिसने इस इवेंट का रोमांच और भी बढ़ा दिया। दरअसल, फेस ऑफ के दौरान माइक टायसन ने जेक पॉल को एक जोरदार थप्पड़ मारा था जिसके बाद पॉल ने कहा कि अब टायसन को मरना होगा।

ALSO READ: फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

उसके बाद फैंस को यही लगा था कि पॉल टायसन पर बिल्कुल दया नहीं करेंगे और यह डर भी था कि कहीं टायसन को वे हानि न पहुंचा दे लेकिन मुकाबले के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सारे फैंस का दिल जीत लिया। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के अंतिम मिनटों में जेक पॉल ने महान माइक टायसन के सामने झुककर उन्हें सम्मान दिया।

<

Jake Paul bowed and showed respect to Mike Tyson in the final moments of the fight pic.twitter.com/9mDDY7zV7c

— Happy Punch (@HappyPunch) November 16, 2024 >
पॉल ने टायसन को गले लगाने के बाद कहा “सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात, माइक टायसन के सामने खेलना, यह एक सम्मान की बात है।"
 
“वह ऐसा करने वाले अब तक के सबसे महान व्यक्ति हैं। वह GOAT हैं। मैं उनसे प्रेरित हूं और हम उनके बिना आज यहां नहीं होते। यह आदमी एक आइकन है और उनसे लड़ने में सक्षम होना सम्मान की बात है। वह स्पष्ट रूप से सबसे सख्त,यह वास्तव में कठिन था जैसा कि मैंने उम्मीद की थी,"
 
क्या टायसन एक बार फिर दिखाई देंगे रिंग में? 
इस बीच, टायसन ने इस परिमाण के बावजूद संतुष्टि व्यक्त की। 
 
उन्होंने कहा “मैं लड़ने आया हूँ। मैंने किसी को कुछ भी साबित नहीं किया, केवल अपने आप को। मैं जो कर सकता हूं उससे खुश हूं,'' 
 
“मैं इसे एक बहाने के रूप में उपयोग नहीं कर सकता। अगर मैंने ऐसा किया होता तो मैं यहां नहीं होता। वह बहुत अच्छे फाइटर हैं,"
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी रिंग में वापसी करेंगे तो टायसन ने कहा कि वह अभी कुछ नहीं कह सकते और यह सब स्थिति पर निर्भर करेगा। 

Jake Paul के बाद अब क्या उनके भाई Logan Paul से लड़ेंगे Mike Tyson? वीडियो वायरल 
उन्होंने मजाक में जेक पॉल के के भाई लोगन पॉल की तरफ इशारा करके कहा कि शायद मेरी नेक्स्ट फाइट लोगन से होगी। लोगन पॉल ने भी मजाक में जवाब देते हुए कहा "नहीं नहीं, मैं तो आपकी जान ही ले लूंगा" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SportsCenter (@sportscenter)

लोगन अलेक्जेंडर पॉल (Logan Paul) एक अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, प्रोफेशनल बॉक्सर, यूट्यूबर और एक्टर हैं।
 
 
2005 के बाद यह टायसन की पहली पेशेवर लड़ाई थी और उनका करियर रिकॉर्ड 50-7 हो गया है। 20 साल की उम्र में टायसन वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीतने वाले सबसे युवा बॉक्सर बने थे। टायसन का आखिरी पेशेवर मुकाबला जून 2005 में था, जहां वह आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। 19 साल बाद 58 साल के टायसन रिंग 27 साल के पॉल के साथ उतरे थे।  

<

Mike Tyson biting fixation confirmed (again) #PaulTyson pic.twitter.com/ApvbewBXE9

— Netflix (@netflix) November 16, 2024 >
 
पांच साल से भी कम समय पहले शुरू हुए बॉक्सिंग करियर में यह पॉल का सबसे बड़ा मोमेंट था। वे एक यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने। उन्होंने कई तरह के विरोधियों से लड़ाई लड़ी है, जिनमें एंडरसन सिल्वा (Anderson Silva) और टायरन वुडली (Tyron Woodley) जैसे MMA Fighters भी शामिल हैं।  इस फाइट के बाद अब उनका रिकॉर्ड 11-1 हो गया है।
 
 
हारने पर भी मिले टायसन को इतने करोड़ रूपए 
 एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि जेक पॉल को 40 मिलियन और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर मिलेंगे। 

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

આગળનો લેખ
Show comments