Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुजय, हिमानी, साईल, खुशी, तन्मय, अंश राज्य टे.टे. विजेता

सुजय, हिमानी, साईल, खुशी, तन्मय, अंश राज्य टे.टे. विजेता
, रविवार, 2 जुलाई 2017 (23:38 IST)
इन्दौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित विशाल यादव स्मृति प्रथम राज्य रैकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में सुजय चतुर्वेदी, ग्वालियर ने पुरुष वर्ग का व हिमानी भट्‌ट चतुर्वेदी, ग्वालियर ने महिला वर्ग का खिताब जीत लिया।
 
अभय प्रशाल में खेली गई राज्य रैंकिंग स्पर्धा के पुरुष वर्ग के अंतिम रोमांचक मुकाबले में सुजय चतुर्वेदी, ग्वालियर ने साईल वडवेकर इंदौर को 12-10, 11-8, 11-7, 8-11, 10-12, 9-11, 14-12 से पराजित कर खिताब जीत लिया। इसके पूर्व सेमीफायनल में सुजय ने सत्यजीत घोष जबलपुर को 4-2 से व साईल ने प्रयाग शर्मा इंदौर को 4-0 से पराजित किया।
 
महिला वर्ग के फायनल में हिमानी भट्‌ट चतुर्वेदी ग्वालियर ने खुशी जैन इंदौर को 4-11, 11-6, 11-8, 14-12, 11-9 से परास्त कर खिताब जीता। सेमीफायनल में हिमानी ने वेदही बोयत इंदौर को 4-1 से व खुशी ने मनीषा सील भोपाल को 4-2 से परास्त किया।
 
सब जूनियर बालक वर्ग का खिताब अंश गोयल इंदौर ने मितुल सैनी इंदौर 11-8, 11-5-11-6 से हराकर जीता।
जूनियरबालक वर्ग में तन्मय चौकसे इंदौर ने रोशन जोशी इंदौर को 11-8, 7-11, 11-8,11-9, से परास्त कर जीत लिया। 
 
जूनियर बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबले में खुशी जैन इंदौर ने सृष्टि दीक्षित इंदौर को 11-3, 11-6, 13-11, 11-6 से पराजित कर खिताब जीत लिया। यूथ बालक वर्ग का खिताब साईल वडवेकर इंदौर ने तन्मय चौकसे इंदौर को 14-12, 11-5, 11-8 से परास्त कर जीत लिया।
 
यूथ बालिका वर्ग का खिताब अरू वैष्णव, नरसिंहपुर ने मनीषा सील भोपाल को 11-4, 8-11, 3-11, 11-8, 16-14 से पराजित कर जीत लिया।
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह विनित यादव के मुख्य अतिथ्य में  एवं मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर म.प्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराडे, नीलेश वेद विशेष रूप से उपस्थित थे। 
 
अतिथियों का स्वागत वाय.एस. चौहान, नरेन्द्र शर्मा, आर.सी मौर्य, संजय मिश्रा, गगन चंद्रावत, निलेश परदेशी, अमित कोटिया, प्रशांत व्यास ने किया। कार्यक्रम का संचालन गौरव पटेल ने किया। तथा आभार शिरिष भागवत ने व्यक्त किया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से रौंदकर बदला लिया