नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम शुक्रवार को जारी फीफा रैंकिंग में अपने 101वें स्थान पर बरकरार है। भारतीय टीम थाईलैंड में हुए किंग्स कप में तीसरे स्थान पर रही थी जिसे आयोजकों ने फीफा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट कहाथा।
कोच इगोर स्टिमक की टीम अपने से ऊंची रैंकिंग वाली कुराकाओ से 1-3 से हार गई थी जिसके बाद उसने मेजबान थाईलैंड को 1-0 से शिकस्त दी थी लेकिन इस नतीजे से भारत की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा।
भारत के रैंकिंग प्वॉइंट समान (1219 अंक) हैं, जो 4 अप्रैल को जारी पिछली सूची में थे। भारतीय टीम एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है जिसमें शीर्ष में ईरान (20) है। जापान (28), कोरिया (37), ऑस्ट्रेलिया (43) और कतर (55) एशिया की शीर्ष 5 टीमें हैं।
बेल्जियम ने विश्व रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा जिसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड और पुर्तगाल की टीमें काबिज हैं। (भाषा)