Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

21 साल में पहली बार शीर्ष 100 में भारत

Webdunia
गुरुवार, 4 मई 2017 (23:59 IST)
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल के बढ़ते कदमों का ही नतीजा है कि राष्ट्रीय टीम 21 वर्षों में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने में कामयाब रही है।
 
फीफा ने गुरुवार को अपनी ताजा टीम रैंकिंग जारी की जिसमें भारत शीर्ष 100 में पहुंच गया है। यह 21 वर्षों में पहला मौका और आजादी के बाद छठा मौका है जब भारतीय फुटबॉल टीम ने शीर्ष 100 में जगह पाई है। इसके अलावा एशियाई देशों की एएफसी रैंकिंग में भारत 11वें पायदान पर बना हुआ है। 
 
भारत दुनिया की शीर्ष 100 टीमों में लिथुआनिया, निकारागुआ और एस्टोनिया के साथ संयुक्त रूप से है जबकि एएफसी रैंकिंग में उसके पहले के समान 331 अंक हैं और वह अपने 11वें पायदान पर बना हुआ है। एएफसी रैंकिंग में ईरान (820) शीर्ष पर है। अप्रैल 1996 के बाद से यह फीफा में भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। तब भी भारत 100वीं रैंकिंग पर था। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग फरवरी 1996 में थी जब वह 94वें स्थान पर था।
 
राष्ट्रीय कोच स्टीफन कौंस्टेनटाइन ने कहा कि जब तक हम सीढ़ी पर ऊपर चढ़ते जा रहे हैं मैं खुश हूं। यह दर्शाता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें अभी आने वाले समय में कई बड़े मुकाबले खेलने हैं और हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं। हम किसी भी हालत में लापरवाह नहीं हो सकते हैं। 
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हम अभी 100वीं रैंकिंग पर हैं। लेकिन साथ ही अब हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी सजग रहना होगा। भारत के लिए एएफसी कप क्वालिफायर 2019 सबसे बड़ी परीक्षा साबित होगी। एआईएफएफ अपनी टीम को हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है।
 
इसी वर्ष अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी करने जा रहे भारत की सीनियर फुटबॉल टीम ने हाल में 64 वर्षों में पहली बार म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशियन कप क्वालिफायर में 1-0 की जीत दर्ज की थी। इसके अलावा भारत ने कंबोडिया को भी 3-2 से अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में हराया था।
 
भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने आखिरी 13 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की है और 31 गोल दागे हैं। फीफा रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष 10 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, चिली, कोलंबिया, फ्रांस, बेल्जियम, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड और स्पेन दुनिया की मुख्य 10 टीमें बनी हुई हैं। (वार्ता)
 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

कप्तान की चली कोच की नहीं, केएल राहुल को रोहित शर्मा ने किया बाहर

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

INDvsNZ पुणे टेस्ट में 3 बदलाव पर गावस्कर ने कहा, 'घबराई हुई है टीम इंडिया'

पहले सत्र में अश्विन ने दिलाई 2 सफलता, रिव्यू ना लेते तो हो जाता नुकसान

આગળનો લેખ
Show comments