Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सिंधू, श्रीकांत और कश्यप इंडिया ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में, प्रणय हारे

सिंधू, श्रीकांत और कश्यप इंडिया ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में, प्रणय हारे
, शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (23:46 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां कड़े मुकाबले में जीत के साथ योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई।
 
पुरुष एकल के तीसरे वरीय किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप अंतिम 8 में पहुंचे लेकिन एचएच प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी वरीय और दुनिया की 6ठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में 44 मिनट में डेनमार्क की दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी 8वीं वरीय मिया ब्लिकफेल्ट को 21-19, 22-20 से हराया।
 
फाइनल में जगह बनाने के लिए सिंधू की भिड़ंत तीसरी वरीय चीन की ही बिंग जियाओ से होगी। दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी बिंगजाओ ने चीनी मूल 6ठी वरीय अमेरिकी खिलाड़ी और गत चैंपियन बेइवेन झेंग को कड़े मुकाबले में 21-18, 26-24 से शिकस्त दी।
 
सिंधू और ब्लिकफेल्ट के बीच शुरुआत से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों ने पहले गेम में प्रत्येक अंक के लिए संघर्ष किया। 14-14 तक कोई खिलाड़ी 2 से अधिक अंक की बढ़त नहीं बना पाई। ब्रेक के समय सिंधू 11-10 से आगे थीं।
 
सिंधू ने 14-14 के स्कोर पर लगातार 3 अंक के साथ 17-14 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने 16-19 के स्कोर पर डेनमार्क की खिलाड़ी के बाहर शॉट मारने पर 4 गेम प्वॉइंट हासिल किए। ब्लिकफेल्ट ने 3 गेम प्वॉइंट बचाए लेकिन सिंधू ने शानदार ड्रॉप शॉट के साथ पहला गेम 21-19 से जीत लिया।
 
दूसरे गेम में सिंधू ने बेहतर शुरुआत करते हुए 7-3 की बढ़त बनाई। वे ब्रेक तक 11-8 से आगे थीं। सिंधू ने इस बढ़त को 16-11 तक पहुंचाया लेकिन डेनमार्क की खिलाड़ी वापसी करते हुए स्कोर 20-20 करने में सफल रहीं लेकिन सिंधू ने लगातार 2 अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।
 
पुरुष एकल में दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की जबकि कश्यप ने लगभग 4 साल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हमवतन बी. साई प्रणीत को 1 घंटा और 2 मिनट में 21-23, 21-11, 21-19 से हराया।
 
दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप को हालांकि चीनी ताइपे के वैंग जू वेई पर सीधे गेम में 21-16, 21-11 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। कश्यप ने 2015 में इंडोनेशिया ओपन के बाद सुपर सीरीज स्तर के किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
 
सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना चीन के हुआंग युशियांग से होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के 7वें वरीय खोसित फेतप्रदाब को 21-16, 21-15 से हराया। कश्यप सेमीफाइनल में दुनिया के पूर्व नंबर 1 और पूर्व विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे जिन्होंने भारत के एचएस प्रणय को आसानी से 21-10, 21-16 से हराया।
 
तीसरे वरीय श्रीकांत ने मैच के दौरान काफी गलतियां भी कीं जिसका खामियाजा उन्हें पहले गेम में भुगतना पड़ा। श्रीकांत की धीमी शुरुआत का फायदा उठाते हुए प्रणीत ने पहले गेम में 11-9 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने जल्दी ही 17-14 और फिर 19-16 किया।
 
श्रीकांत ने बाहर शॉट मारकर 20-16 के स्कोर पर प्रणीत 4 गेम प्वॉइंट दे दिए। श्रीकांत ने हालांकि चारों गेम प्वॉइंट बचाकर स्कोर 20-20 कर दिया। वे हालांकि 21-21 के स्कोर पर लगातार 2 शॉट बाहर मारकर पहला गेम 23-21 से प्रणीत की झोली में डाल बैठे।
 
दूसरे गेम में भी प्रणीत ने अच्छी शुरुआत करते हुए 7-1 की बढ़त बनाई लेकिन श्रीकांत लगातार 7 अंक के साथ 8-7 से आगे हो गए और फिर अगले 17 में से 13 अंक जीतकर उन्होंने स्कोर 1-1 कर दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में श्रीकांत शुरू में पिछड़ते रहे। प्रणीत ब्रेक तक 11-8 से आगे थे लेकिन श्रीकांत ने 11-13 के स्कोर पर लगातार 4 अंक के साथ 15-13 की बढ़त बनाई और फिर इस अंतर को अंत तक बरकरार रखते हुए 21-19 से गेम और साथ ही मैच अपने नाम किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2019 : क्रिस मौरिस ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा वे किसी भी क्रम पर खेलने में सक्षम