Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा
, गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (17:40 IST)
टांटन। डेन वान निकर्क (24 रन पर चार विकेट) और शबनिम इस्माइल (14 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद लौरा वोल्वार्ड (नाबाद 48) और मिग्नोन डू प्रीज (नाबाद 38) की उम्दा पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में श्रीलंका को 161 गेंदे शेष रहते हुए आठ विकेट से धोकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।
                
मैच में श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनका निर्णय पूरी तरह गलत साबित हुआ। मध्यम तेज गेंदबाज इस्माइल और लेग स्पिनर निकर्क के सामने श्रीलंकाई महिला बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 40.3 ओवर में 101 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई संख्या का आंकड़ा पार कर सकीं। ओपनर चामरी पोल्गाम्पोला (25) और दिलानी सुरंगिका (25) श्रीलंका की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रही।
               
102 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और 26 रन पर उसने दो विकेट गंवा दिए थे। लिजेल ली को वीराकोडी ने सुरंगिका के हाथों कैच आउट कराया। ली खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद वोल्वार्ड ने त्रिशा चेट्टी (13) के साथ 21 रन की साझेदारी की लेकिन श्रीलंकाई कप्तान रनवीरा ने चेट्टी को क्लीन बोल्ड कर दिया।
                
हालांकि इसके बाद वोल्वार्ड को डू प्रीज का अच्छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन की अविजित साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। वोल्वार्ड ने 66 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। डू प्रीज ने 53 गेंदों में दो चौकों की मदद से 38 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से रनवीरा और वीराकोडी को एक-एक विकेट मिला।
                
दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 23.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में आठ ओवर में तीन मैडन सहित 24 रन देकर चार विकेट लेने वाली डेन वैन निकर्क को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के छह मैचों में अपनी चौथी जीत के बाद अब नौ अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'कनाडा ओपन' में प्रणय, रूत्विका जीते, कश्यप हारे