Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आईएसएल में गोवा पर आगे जाने का जबरदस्त दबाव

आईएसएल में गोवा पर आगे जाने का जबरदस्त दबाव
, मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (22:27 IST)
फातोरदा। एफसी गोवा को अपने घर में बुधवार को दिल्ली डायनामोज का सामना करना है और 2015 का फाइनल खेल चुकी यह टीम हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के प्लेऑफ में जाने को लेकर काफी दबाव में है।


गोवा को पिछले चार मैचों में जीत नहीं मिली है। इस सीजन में गोवा ही नहीं, बल्कि कई अन्य दूसरी टीमें भी आगे के सफर को लेकर दबाव में रही हैं और यह बार-बार हुआ है। गोवा के हाथ में दो मैच हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। गोवा ने अगर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली को हरा दिया तो वह आगे जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रख सकेगा।

गोवा के मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, हम खुद पर भरोसा कर रहे हैं। हमें दबाव को भुलाकर उस रोमांच को देखना चाहिए क्योकि इस सीजन में हम कुछ अविश्वसनीय हासिल करने वाले हैं और इससे हम चार कदम दूर हैं। सबसे अहम बात यह है कि हमें खुद के साथ ईमानदार होना होगा और अपने साथियों में जीत का अलख जगाए रखना होगा।

लोबेरा ने कहा, हमने पहले ही साबित किया है कि हम मैदान में अच्छे हैं और अब अंतिम चरण में भी हमें यह कर दिखना होगा। मेरे लिए हर मैच अलग है और पहले जो हुआ है, हम उससे किसी बात की तुलना नहीं कर सकते। हम दिल्ली से बेहतर स्थिति में हैं और हमें इसका फायदा उठाना होगा।

पहले चरण के मुकाबले मे गोवा ने दिल्ली को उसके घर में 5-1 से हराया था। जहां तक दिल्ली की बात है तो यह टीम 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसके लिए काफी कुछ दांव पर है। वह एक जीत के साथ आठवें और फिर उससे भी बेहतर स्थान पर जाना चाहेगी लेकिन प्लेऑफ की दौड़ उसके लिए समाप्त हो चुकी है।

दिल्ली के मुख्य कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल ने कहा, हम अच्छा खेले हैं। हमारे लिए कुछ नहीं बदला है। हम खेले हैं और हारे हैं लेकिन बीते दो मैचों में हम अच्छा खेले हैं और जीते हैं। इससे हमें अगले चार मैचों में जीत हासिल करने का आत्मबल मिला है।

पुर्तगाल ने कहा, मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि हमारे लिए अब हर मैच फाइनल की तरह है। हम बाकी बचे मैच जीतकर अच्छी स्थिति हासिल करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हम गोवा के खिलाफ जीतें और हमसे जुड़े सभी लोगों को खुशी प्रदान करें। इस मैच में गोवा के पूर्व खिलाड़ी रोमियो फर्नांडीज दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा इस मैच में गोवा के ही पूर्व स्टार मैनुएल एराना भी दिल्ली की जर्सी में नजर आएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'टीम ब्रिजस्टोन' से जुड़े मैरीकॉम, साक्षी, ललिता और श्रीकांत