Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में आसान ड्रॉ, 5 सितंबर से शुरू होंगे राउंड राबिन मुकाबले

भारत को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में आसान ड्रॉ, 5 सितंबर से शुरू होंगे राउंड राबिन मुकाबले
, गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (00:30 IST)
कुआलालंपुर। भारतीय फुटबॉल टीम को 2022 विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर में कमोबेश आसान ड्रॉ मिला है जिसमें उसके साथ कतर, ओमान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं।
 
यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ के मुख्यालय पर निकाले गए ड्रॉ में एशिया की 40 टीमों को 5-5 टीमों के समूहों में बांटा गया है। सभी टीमें एक-दूसरे से एक-दूसरे के मैदान पर 5 सितंबर से शुरू हो रहे राउंड राबिन मुकाबले खेलेंगी।
 
ग्रुप की आठों विजेता टीमें और 4 सर्वश्रेष्ठ उपविजेता 2022 विश्व कप क्वालीफायर के आखिरी दौर में और 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में खेलेंगी, जो चीन में होगा।
 
भारतीय टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा सकती है। फाइनल दौर में पहुंचने के लिए उसे ओमान और कतर के खिलाफ भी अच्छा खेलना होगा। ओमान और भारत के बीच 2019 एशियाई कप का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था।
 
भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने इसे कठिन चुनौती बताते हुए कहा कि युवा टीम के लिए यह आसान चुनौती नहीं होगी। हमें कठिन ग्रुप मिला है। हम किसी टीम को हलके में नहीं लेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस की चाबुक सीनियर क्रिकेटरों पर चली