नई दिल्ली। विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले अंडर-17 विश्व कप के लिए गुरुवार को हिन्दी का टि्वटर अकाउंट लांच किया।
भारत पहली बार फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, इसके लिए टि्वटर अकाउंट- @फीफा हिंदी- लांच किया गया जहां ज्यादातर लोग हिन्दी बोलते हैं। इस अकाउंट में प्रशंसकों के लिए खबरें अपडेट की जाएंगी और वे सभी 6 स्थलों की जानकारी मुहैया कराएंगे। इसमें खेल की अपडेट, टूर्नामेंट की फोटो, वीडियो भी शेयर की जाएंगी।
फीफा के मुख्य संचार अधिकारी फैब्रिस जोहाड ने बयान में कहा, ‘फीफा में हम दुनिया के प्रशंसकों के साथ अपना जुड़ाव मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि हम उनसे फुटबाल की खबरें साझा कर सकें। हम काफी उत्साहित हैं।’ (भाषा)