Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली स्टेट रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में 10 लाख की इनामी राशि

Webdunia
रविवार, 10 जुलाई 2016 (18:05 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 12 से 16 जुलाई तक होने वाले स्पार्क-यूएसबीए दिल्ली स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में 10 लाख रुपए की भारी-भरकम पुरस्कार राशि दी जाएगी और इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 1,200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो दिल्ली बैडमिंटन में एक नया इतिहास होगा। 
 
दिल्ली स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन स्पार्क-यूएसबीए कर रहा है। यूएसबीए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित यूनाइटेड शटलर्स बैडमिंटन अकादमी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है जिसमें दी जाने वाली 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि किसी स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट में सर्वाधिक पुरस्कार राशि है। 
 
स्पार्क-यूएसबीए के अध्यक्ष सौरभ पांडे ने शनिवार रात यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में 26 स्पर्धाएं होंगी जिनके लिए 1,200 प्रविष्टियां आई हैं। इसमें कोई भी क्वालीफाइंग राउंड नहीं होगा और सीधे ड्रॉ खेले जाएंगे। फाइनल 16 जुलाई को खेले जाएंगे। 
 
सौरभ पांडे ने बताया कि अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 में लड़के और लड़कियों के एकल तथा युगल मुकाबले होंगे जबकि अंडर-19 में दोनों वर्गों में एकल और युगल के अलावा मिश्रित युगल भी जोड़ा जाएगा।
 
उन्होंने बता‍या कि पुरुषों और महिलाओं के मुख्य टूर्नामेंट में एकल, युगल और मिश्रित युगल मुकाबले होंगे। इसके अलावा 45 साल से अधिक के वेटरन मुकाबले भी होंगे। टूर्नामेंट में 50 फीसदी पुरस्कार राशि पुरुषों और महिलाओं के मुख्य मुकाबलों में जाएगी।
 
इस अवसर पर मौजूद राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता पारुपल्ली कश्यप ने कहा कि 10 लाख रुपए में तो राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं होते और यहां स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट में इतनी बड़ी पुरस्कार राशि दी जा रही है, जो निश्चित ही एक बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को बैडमिंटन में आने की प्रेरणा मिलेगी। 
 
सौरभ पांडे ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान बैडमिंटन और हॉकी के 26 बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और साथ ही वे टूर्नामेंट के कुछ प्रतिभाशली खिलाड़ियों को सहयोग देंगे। (वार्ता) 
 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर

આગળનો લેખ
Show comments