Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोना के कहर के बीच 29 नवम्बर को होगी दिल्ली हाफ मैराथन, सिर्फ एलीट एथलीट दौड़ेंगे

कोरोना के कहर के बीच 29 नवम्बर को होगी दिल्ली हाफ मैराथन, सिर्फ एलीट एथलीट दौड़ेंगे
, गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (19:14 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बावजूद एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi Half Marathon) के 16वें संस्करण का आयोजन 29 नवम्बर को होगा लेकिन इस बार इस प्रतिष्ठित आयोजन में सिर्फ एलीट अंतरराष्ट्रीय और भारतीय एथलीटों सहित कुल 60 एथलीटों की भागीदारी रहेगी। पुरुष और महिला वर्गों में 27-27 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि कुल पुरस्कार राशि 233270 डॉलर की होगी।
 
रेस प्रोमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने बताया कि गत चैंपियन इथोपिया के एंडमलाक बेलिहू और इथोपिया की तसेहे गेमचू 29 नवम्बर को राजधानी में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। इस इथोपियाई जोड़ी का लक्ष्य भारतीय राजधानी में लगातार तीसरी जीत हासिल करना होगा। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होने वाली इस रेस में कुल 60 अंतरराष्ट्रीय और भारतीय एलीट धावकों की भागीदारी रहेगी।
 
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं लेकिन आयोजक इस प्रतिष्ठित वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेवल रोड रेस को सुरक्षा के सभी मापदंडों और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जैव सुरक्षा वातावरण में कराने के लिए तैयार हैं। इस बार रेस को लंदन मैराथन की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा जिसमें सिर्फ एलीट एथलीट दौड़े थे।
 
दिल्ली हाफ मैराथन में इस बार भीड़-भाड़ नहीं होगी और आम लोगों को रेस से दूर रखा जाएगा। पूरा आयोजन बायो बबल (जैव सुरक्षा वातावरण) में होगा। इसमें सिर्फ एलीट अंतरराष्ट्रीय और भारतीय एथलीटों की भागीदारी रहेगी जो बायो बबल में रहेंगे। आयोजकों ने रेस के लिए 13 पुरुष अंतरराष्ट्रीय तथा 13 महिला अंतरराष्ट्रीय एलीट एथलीटों की सूची जारी की है, जिसमें दोनों वर्गों के गत चैंपियन शामिल हैं।
 
बेलिहू ने दिल्ली हाफ मैराथन में अपना खिताब बचाने के लिए लौटने पर ख़ुशी जताई है। बेलिहू ने कहा, यह साल कोरोना के कारण न केवल प्रोफेशनल एथलीटों बल्कि पूरी दुनिया के लिए मुश्किलों भरा रहा है लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैं इस रेस में अपना खिताब बचाने के लिए लौटूंगा।'
 
बेलिहू पिछले महीने पोलैंड में हुई विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे थे और हाफ मैराथन में उनका सर्वश्रेष्ठ समय 59:10 मिनट है।
 
पुरुष और महिला वर्गों में 27-27 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि कुल पुरस्कार राशि 233270 डॉलर की होगी। गैर एलीट धावकों के पास दिल्ली हाफ मैराथन में किसी भी स्थान से हिस्सा लेने का मौका रहेगा। वे एडीएचएम ऐप के जरिए 25 से 29 नवम्बर के बीच किसी भी समय हिस्सा ले सकते हैं। उन्हें अपनी जगह से दौड़कर अपना समय ऐप पर दर्ज कराना होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

T-20 World Cup के सुरक्षित आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा BCCI : जय शाह