नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोस फुटबॉल क्लब आगामी इंडियन सुपर लीग की तैयारियों के सिलसिले में इंग्लैंड और स्वीडन का दौरा करेगा।
टीम बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी और तीन सितंबर को पहला चरण समाप्त करने के बाद स्वीडन के लिए रवाना होगी। दिल्ली डायनामोस इस दौरान यूरोपीय क्लबों के खिलाफ अपने मजबूत और कमजोर पक्षों का आकलन करेगी।
दिल्ली डायनामोस की इस बीच चार अभ्यास मैच खेलने की योजना है। इनमें से एक मैच वह प्रीमियर लीग के क्लब ब्रोमविच अल्बायन एफसी के खिलाफ खेलेगा। यह मैच तीन सितंबर को हाथोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
डायनामोस की टीम चार सितंबर को स्वीडन के लिए रवाना होगी और वहां तीन मैत्री मैच खेलेगी। आखिरी मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। (भाषा)