Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में 5वां रजत पदक जीता, धीरज हारे

दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में 5वां रजत पदक जीता, धीरज हारे

WD Sports Desk

, सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (16:08 IST)
Archery World Cup Final : भारत की शीर्ष रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने विश्व कप फाइनल में पांचवां रजत पदक जीता। वह फाइनल में चीन की लि जियामैन (Li Jiaman) से 0 .6 से हार गई।
 
दिसंबर 2022 में अपनी बेटी के जन्म के बाद विश्व कप फाइनल में लौटी चार बार की ओलंपियन दीपिका को 8 तीरंदाजों में तीसरी वरीयता मिली थी।
 
सेमीफाइनल तक दीपिका को कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन स्वर्ण पदक के मुकाबले में वह पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में टीम स्पर्धा का रजत पदक जीतने वाली जियामैन से हार गई।
 
दीपिका नौवीं बार विश्व कप फाइनल खेल रही थी।


भारत के लिए विश्व कप फाइनल में सिर्फ डोला बनर्जी (Dola Banerjee) ने स्वर्ण पदक जीता था जब दुबई में 2007 में वह अव्वल रही थी ।
 
पुरूषों के रिकर्व वर्ग में धीरज बोम्मादेवरा (Dhiraj Bommadevara) 4 . 2 से आगे रहने के बावजूद पहले दौर में पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरिया के ली वू सियोक से हार गए।
 
पांच सदस्यीय भारतीय दल में तीन कंपाउंड और दो रिकर्व तीरंदाज थे । भारत की झोली में सिर्फ एक पदक गिरा।
 
सेमीफाइनल में मैक्सिको की अलेजांद्रा वालेंशिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपिका उस लय को कायम नहीं रख सकी । पहला सेट उसने एक अंक से (26 . 27) गंवाया । दूसरे सेट में वापसी की लेकिन ली ने 30 . 28 से जीता । तीसरे सेट में ली ने 27 . 25 से जीत दर्ज की।
 
पुरूषों के रिकर्व वर्ग में धीरज अकेले भारतीय चुनौती पेश कर रहे थे । उन्हें 4 . 6 ( 28-28, 29-26, 28-28, 26-30, 28-29) से पराजय झेलनी पड़ी।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?