Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राष्ट्रमंडल खेल : सरकारी खर्च पर तफरीह नहीं कर सकेंगे अधिकारी

Webdunia
बुधवार, 21 मार्च 2018 (19:59 IST)
नई दिल्ली। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अधिकारी और खिलाड़ियों के परिजन सरकारी खर्च पर तफरीह नहीं कर सकेंगे क्योंकि इस बार खेल मंत्रालय अधिकारियों के दल में कटौती करने जा रहा है।


चार अप्रैल से शुरू हो रहे गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 222 खिलाड़ियों और 106 अधिकारियों के दल की अनुशंसा भारतीय ओलंपिक संघ ने खेल मंत्रालय को भेजी है, जिसे अभी खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मंजूरी मिलना बाकी है।

खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इन 106 अधिकारियों में 57 कोच, 19 मैनेजर और 41 अन्य अधिकारियों के नामों की अनुशंसा है, जिनमें से 41 अन्य की समीक्षा की जा रही है और करीब 20 नाम कटने की संभावना है। उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, अगले एक या दो दिन में इस पर फैसला आ जाएगा लेकिन यह तय है कि इस बार सरकारी खर्च पर कोई अधिकारी या खिलाड़ियों के परिजन राष्ट्रमंडल खेलों में सैर-सपाटा नहीं कर सकेंगे। जिनकी कोई उपयोगिता खिलाड़ियों के लिए नहीं है, उन्हें कतई सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, पहले भी ऐसी शिकायतें मिली है कि कई ऐसे अधिकारी दल में शामिल होते हैं, जिन्हें खेल परिसर में प्रवेश की अनुमति तक नहीं होती। वे किस तरह से खिलाड़ियों की मदद करेंगे। इसके अलावा बड़े-बड़े खिलाड़ी अपने परिजनों को मेंटर या मैनेजर बनाकर ले जाते हैं जबकि वे खुद उनका खर्च उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि खेल मंत्री ने खुद इस मामले में सख्त रवैया अपनाने को कहा है, जिसमें फोकस खिलाड़ियों पर रहेगा लेकिन सरकारी धन का दुरूपयोग मुफ्त के सैर सपाटे पर नहीं होगा। उन्होंने कहा, किसी भी खिलाड़ी का कोई रिश्तेदार किसी भी भूमिका में दल में शामिल नहीं होगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ियों और अधिकारियों का अनुपात बरकरार रहे। आखिर सरकार हवाई किराए, भत्ते पर खर्च कर रही है तो सरकारी धन का दुरूपयोग नहीं होने देंगे।

अधिकारी ने यह भी कहा कि अधिकारियों की संख्या में कटौती के यह मायने नहीं है कि खिलाड़ियों की जरूरतों का ध्यान नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने जहां निजी कोचों, ट्रेनर, फिजियो की मांग की है तो वाजिब मांगों को मंजूरी मिली है।

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ खेलों में महासंघों ने कोटा से इतर कोचों की मांग की थी और सरकार ने 10 अतिरिक्त कोचों को भेजने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, हमने 10 अतिरिक्त कोचों को भेजने का फैसला किया है, जिनकी मांग विभिन्न खेल महासंघों ने की थी।

इनका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इनमें हॉकी में एक, मुक्केबाजी में पांच, भारोत्तोलन में एक और स्क्वॉश में एक (महिला कोच) शामिल है। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में भारत के 215 खिलाड़ियों और 90 अधिकारियों का दल गया था। भारत 15 स्वर्ण, 30 रजत और 19 कांस्य समेत 64 पदक लेकर पांचवें स्थान पर रहा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

આગળનો લેખ
Show comments