Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारतीय पुरुषों की पहली जीत में चमके अधिबान

भारतीय पुरुषों की पहली जीत में चमके अधिबान
, मंगलवार, 20 जून 2017 (23:52 IST)
खांटी मनिस्क (रूस)। ग्रैंडमास्टर बी अधिबान ने पिछले दौर में मिली हार को भुलाकर शानदार वापसी की और व्लादिस्लाव कोवालेव को हराया, जिससे भारत विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे दौर में बेलारूस को 2-5-1-5 से हराने में सफल रहा।
 
पोलैंड और चीन से हारने के बाद भारतीय टीम ने इस तरह से अपनी पहली जीत दर्ज की। विदित गुजराती ने शीर्ष बोर्ड पर अपने धैर्य का अच्छा नमूना पेश किया, जबकि अधिबान ने फार्म में वापसी की।
 
भारत की तरफ से बाकी तीन खिलाड़ियों ने अपनी बाजियां ड्रॉ खेलीं। विदित गुजराती ने सर्गेई झिगाल्को से, कृष्णन शशिकिरण ने किरील स्तुपक से और परिमार्जन नेगी ने अलेक्सी फेडोरोव से अंक बांटे। रूसी पुरुष टीम ने पिछले दौर में तुर्की के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद वापसी करके यूक्रेन को 2-5-1-5 से हराया। चीनी टीम को अमेरिका ने 2-2 से ड्रॉ पर रोका।
 
अभी पोलैंड छह अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद रूस और चीन का नंबर आता है जिनके पांच-पांच अंक हैं। तुर्की चार अंक के साथ चौथे और अमेरिका तीन अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। भारतीय टीम के दो अंक हैं और वह यूक्रेन और नार्वे के साथ संयुक्त छठे स्थान पर है। 
 
डी हरिका ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें अन्ना उशेनिना के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। ईशा कारवडे और पदमिनी राउत ने क्रमश: ललिजा ओस्कमाक और नतालिया बुक्सा के खिलाफ अपनी बाजियां ड्रॉ खेलीं। पिछले दौर में अमेरिका के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली तानिया सचदेव को कड़े मुकाबले में इन्ना गापोनेंको से हार का सामना करना पड़ा।
 
महिला वर्ग में रूस और यूक्रेन पांच-पांच अंक साथ संयुक्त बढ़त पर है। उनके बाद जार्जिया और पोलैंड का नंबर आता है, जिनके चार चार अंक हैं। भारत के तीन अंक हैं और वह अजरबेजान और चीन के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोहली से 'कलह' के बाद कुंबले के सब्र का बांध फूटा...