Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

एशिया कप में जापान के खिलाफ शुरुआत करेगा भारत

Webdunia
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (19:16 IST)
ढाका। भारतीय पुरुष हॉकी टीम बुधवार से शुरू होने जा रहे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में यहां मौलाना बशानी नेशनल स्टेडियम में जापान के खिलाफ विजयी शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी।  
       
भारतीय टीम को यहां पहले ही जीत का दावेदार माना जा रहा है और सोमवार को ओमान के खिलाफ अभ्यास मैच में भी स्थानीय लोगों ने टीम का भरपूर समर्थन किया था, लेकिन पूल ए में उसके साथ बांग्‍लादेश और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें हैं और ग्रुप चरण के मुकाबलों में जरूरी है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे ताकि ग्रुप में शीर्ष पर रहे।
         
टीम इंडिया के कप्तान मनप्रीत सिंह ने जापान के खिलाफ मैच को लेकर भरोसा जताते हुए कहा पहले मैच में हमेशा कुछ घबराहट होती है और हमें उससे उबरने के लिए अच्छा खेलना होगा। हालांकि हम चुनौती के लिए तैयार हैं तथा मुख्य पिच पर हमने दो अभ्यास सत्र किए हैं तथा ओमान के साथ एक मैच भी खेला है।
        
भारत ने इस वर्ष के शुरुआत में जापान के खिलाफ सुल्तान अजलान शाह कप में भी खेला था और 4-3 से जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मैच में भारतीय पुरुषों की जीत का अंतर बहुत बड़ा नहीं था। वहीं जापानी टीम को आक्रामक खेलने के लिए जाना जाता है तथा इसी अजलान कप में उसने दूसरी रैंकिंग की टीम ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से चौंकाया था।
        
मनप्रीत ने माना कि जापान के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा हमने देखा है कि जापान कितनी तेजी के साथ खेलती है और एशिया में सबसे तेज़ और खेल में बढ़िया सुधार करने वाली टीम है। हम जापान को कभी भी हल्के में नहीं ले सकते हैं।
         
भारत की रक्षात्मक पंक्ति में कुछ बदलाव किए गए हैं, क्योंकि अनुभवी कोठाजीत सिंह चोट के कारण बाहर हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियन हॉकी लीग में बढ़िया प्रदर्शन करके लौट रहे अमित रोहिदास की टीम में वापसी हो रही है। रोहिदास ने भारत के बेल्जियम और हॉलैंड दौरे में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। 
         
जापान के कोच सीज़फ्राइड आइकमैन ने भारत के खिलाफ मैच से पूर्व माना कि टूर्नामेंट में हर टीम के पास जीतने और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने का मौका है। कोच ने कहा, यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है जहां हमारे पास उच्च स्तर पर खेलने का मौका रहेगा। विश्वकप क्वालिफायर में तो हमारे लिए खेलना और भी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन हमें रैंकिंग में अपना स्थान पता होना चाहिए।
        
उन्होंने कहा, हमारे लिए एशिया कप में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हमारे ग्रुप में कई बड़ी टीमें हैं, लेकिन यह खेल है जहां आपके पास हमेशा ही स्थिति बदलने का मौका रहता है। भारत की बात करें तो वह टूर्नामेंट की सबसे उच्च रैंकिंग वाली टीम है। लेकिन भारत के अलावा हर टीम के पास कुछ उलटफेर करने का मौका होगा। हम पहले भी कह चुके हैं कि जापान यहां केवल हिस्सा लेने नहीं जीतने आया है। (वार्ता) 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैंकड़ा

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

આગળનો લેખ
Show comments