Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एशिया चैंपियनशिप में जीतीं सिंधू पर जापान से हारा भारत

एशिया चैंपियनशिप में जीतीं सिंधू पर जापान से हारा भारत
, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (23:58 IST)
एलोर सेतार। विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू ने अपने एकल मैच में जीत दर्ज की लेकिन बाकी खिलाड़ियों की पराजय के कारण भारत को यहां एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप की महिला स्पर्धा में गुरुवार को जापान के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ गई।


सिंधू ने दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज के फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से मिली हार का बदला चुकता करते हुए पहले एकल मैच में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी को मात्र 36 मिनट में 21-19, 21-15 से जीत अपने नाम कर 1-0 की बढ़त बना ली।

इंडिया ओपन के फाइनल में पराजित होकर खिताब से चूकीं सिंधू को यामागुची से मुकाबला जीतने में खास परेशानी नहीं हुई और मैच में लगातार आठ अंक लिए और दो गेम प्वांइट भी जीते। सिंधू ने दूसरी रैंक खिलाड़ी के खिलाफ अपने करियर रिकॉर्ड को इस जीत से 6-3 पहुंचा दिया है।

हालांकि टीम चैंपियनशिप के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की बाकी महिला खिलाड़ी जापान के खिलाफ उतना दमदार प्रदर्शन नहीं दिखा सकीं और महिला एकल के दूसरे मैच में श्री कृष्णा प्रिया कुदारवल्ली को हार झेलनी पड़ी। सायाका सातो ने 26 मिनट में ही 21-12, 21-12 से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर स्कोर 1-1 पहुंचा दिया।

तीसरे महिला एकल मैच में अनुभवी अश्विनी पोनप्पा भी जापानी चुनौती का सामना नहीं कर सकीं और आया ओहोरी ने बहुत आसानी से 21-14, 21-12 से अपना मैच जीत स्कोर 2-1 कर दिया। पोनप्पा आमतौर महिला युगल की खिलाड़ी हैं। इसके बाद महिला युगल के मैच में सान्योगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को विश्व की छठे नंबर की विपक्षी जोड़ी के हाथों 17-21, 17-21 से शिकस्त मिली।

दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में संघर्ष किया और विपक्षियों को कोई मैच अंक नहीं दिया लेकिन उनकी हार से जापान को 3-1 की अजेय बढ़त मिल गई। दूसरे युगल मैच में भी स्थिति यही रही और पोनप्पा तथा एन सिक्की रेड्डी की विशेषज्ञ युगल भारतीय जोड़ी को विश्व की दूसरे नंबर की मिसाकी मात्सुमोतो तथा आयाका ताकाहाशी ने 21-18, 21-18 से 41 मिनट में हराकर 4-1 के अंतर से जापान को जीत दिला दी।

इस जीत के बाद जापान की टीम अपने ग्रुप में दो अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि भारत एक अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने इससे पहले हांगकांग को 3-2 से हराया था। वहीं बुधवार को विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मालदीव को पुरुष टीम चैंपियनशिप में 5-0 से हराया था।

इससे पहले भारत ने फिलीपींस को भी 5-0 से हराया था और उसने ग्रुप डी में दो अंकों के साथ शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत पुरुष टीम का अब अगला मुकाबला इंडोनेशिया से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तेंदुलकर की बेटी का फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार