Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एंजेलिक केर्बर बनीं विंबलडन चैंपियन, सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया

एंजेलिक केर्बर बनीं विंबलडन चैंपियन, सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया
लंदन , शनिवार, 14 जुलाई 2018 (22:18 IST)
लंदन। पूर्व नंबर 1 जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने 7 बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को शनिवार को 6-3, 6-3 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में पहली बार महिला खिताब जीत लिया।
 
 
36 साल की सेरेना मां बनने के बाद अपने पहले ग्रैंडस्लैम और 8वें विंबलडन खिताब की तलाश में थीं और यहां उन्हें 25वीं वरीयता मिली थी। सेरेना शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन उनके अभियान को केर्बर ने थाम लिया।
 
इस हार के साथ सेरेना का 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया। केर्बर ने पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और पूर्व नंबर 1 सेरेना को कहीं टिकने नहीं दिया। केर्बर 5-3 के स्कोर पर खिताब के लिए सर्विस करते हुए नर्वस दिखाई दे रही थीं, लेकिन उनके पहले चैंपियनशिप अंक पर सेरेना का बैकहैंड जैसे ही नेट से टकराया, वे खुशी से उछल पड़ीं।

11वीं वरीयता प्राप्त केर्बर का यह 3रा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन के खिताब जीते थे। टॉप 10 वरीय खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के बाद केर्बर महिला वर्ग में केर्बर शीर्ष वरीय खिलाड़ी रह गई थीं और उन्होंने अपनी वरीयता के साथ पूरा न्याय किया। इसके साथ ही वे 1996 में स्टेफी ग्राफ की कामयाबी के बाद विंबलडन का खिताब जीतने वाली पहली जर्मन खिलाड़ी बन गईं।
 
फाइनल में हारने के बाद सेरेना ने विंबलडन के अपने प्रदर्शन को सभी मांओं को समर्पित किया। सेरेना ने कहा कि वे यहां सभी मांओं की तरफ से खेल रही थीं लेकिन उन्हें अपनी हार का कोई अफसोस नहीं हैं, क्योंकि वे एक बेहतर खिलाड़ी से हारीं।
 
36 साल की सेरेना अपनी बेटी एलेक्सिस ओलिम्पिया के गत सितंबर में जन्म के बाद सर्किट में लौटी थीं और वे पिछले 38 वर्षों में ऑल इंग्लैंड क्लब में फाइनल में पहुंचने वाली पहली मां बनी थीं। सेरेना का मां बनने के बाद यह चौथा टूर्नामेंट था। विंबलडन में खिताब जीतने वाली आखिरी मां ऑस्ट्रेलिया की इवोन गुलागोंग थीं जिन्होंने 1980 में यहां खिताब जीता था।
 
उन्होंने केर्बर की तारीफ करते हुए कहा कि केर्बर ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया और वह मेरी अच्छी दोस्त भी है इसलिए मैं उसके चैंपियन बनने से बहुत खुश हूं। वर्ष 2014 से विंबलडन में अपराजित रहीं सेरेना ने पहले सेट में 3 बार अपनी सर्विस गंवाई और केर्बर ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए सेरेना से 2016 के फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

FIFA WC 2018 : बेल्जियम तीसरे स्थान पर, इंग्लैंड को 3-0 से हराया