बर्मिंघम। विश्व के 26वें नंबर के खिलाड़ी भारत के बी साई प्रणीत ने हमवतन एच एस प्रणय को बुधवार से यहां शुरू हुए ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हराकर बाहर कर दिया।
पुरुष एकल के पहले दौर में प्रणीत ने अपने से शीर्ष 19वीं रैंकिंग के प्रणय को लगातार गेमों में 21-19, 21-19 से हराकर 52 मिनट में ही उनका यहां सफर समाप्त कर दिया। दोनों हमवतन खिलाड़ियों के बीच यह करियर की चौथी भिड़ंत थी, जिसके साथ अब उनके बीच रिकॉर्ड 2-2 से बराबरी का हो गया है।
प्रणीत ने इससे पहले वर्ष 2009 में सैयद मोदी ग्रां प्री में हमवतन प्रणय को हराया था और लगभग 10 वर्ष बाद उन्हें प्रणय पर यह जीत मिली है।
इससे पहले महिला युगल में जे मेघना और एस पूर्विशा राम की भारतीय जोड़ी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ गया। हालांकि भारतीय जोड़ी को रूस की एकातेरिना बोलोतोवा और एलिना दावेतोवा के सामने 18-21, 21-12, 21-12 से हार झेलनी पड़ गई।