उज्जैन। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि भारत का एकात्मवाद बहुत मजबूत है और यह राष्ट्रहित में है। सिंहस्थ मेला क्षेत्र के दीनदयालपुरम् चूरैवेति शिविर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा साधु-संतों के सम्मान समारोह में शामिल होने आई साध्वी ऋतंभरा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे जिस शिविर में हैं, वह दीनदयाल उपाध्याय के नाम से है और वह एकात्मवाद विचारधारा के थे।
उन्होंने कहा कि एकात्मवाद तो अयोध्या आंदोलन के दौरान स्पष्ट दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा कि राजनीति नेता लोगों का निजाम बदल सकते हैं, लेकिन साधु -संत मिजाज बदलते हैं। अमित शाह के वाल्मिकी घाट पर स्नान एवं उनके साथ भोजन को लेकर मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में ऋतंभरा ने कहा कि यह शुभ है। दलित को मुख्यधारा में लाना जरूरी है। (वार्ता)