Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अधिक मास का श्रावण सोमवार है बहुत खास, 4 काम कर लीजिए आज

sawan somvar shivling puja
, सोमवार, 24 जुलाई 2023 (10:58 IST)
Adhik shravan maas somvar 2023 : इस बार श्रावण माह में ही अधिकमास का प्रारंभ हुआ है। अधिक मास का यह पहला और श्रावण मास का तीसरा सोमवार है। ऐसे में इस सोमवार का महत्व बहुत ज्यादा है। इसलिए यदि आप सभी तरह के संकट, कर्ज, कलेश आदि से मुक्त होना चाहते हैं तो 4 कार्य विशेष रूप से कर लीजिये, बहुत लाभ होगा।
 
1. हरिहर की पूजा : श्रावण मास जहां शिवजी का माह है वहीं अधिकमास श्रीहरि विष्णुजी का। यनी हरि और हर का यह माह है। ऐसे में श्रावण सोमवार के दिन शिवजी की पूजा के साथ ही श्री हरि विष्णुजी की पूजा करेंगे तो दोनों ही प्रसन्न होंगे। श्रीहरि विष्णु जी का षोडोषपचार पूजन करें और शिवजी का रुद्राभिषेक करें।
 
2. शिव मंदिर में जलाएं दीप: मिट्टी का बड़ा सा दीया लें और उसमें घी डालकर रात्रि में आरती के बाद शिव मंदिर में एक कोने में सुरक्षित जगह रखकर प्रज्वलित कर दें। इससे शिवजी की कृपा तुरंत ही प्राप्त होगी।
 
3. कुल देवता की पूजा : यदि आपको मानसिक, शारीरिक या आर्थिक कष्ट हो तो इस दिन विधिवत रूप से कुलदेवता की पूजा करें। 
 
4. दान : इस दिन चावल का दान करें। गरीबों को सफेद कुर्ता और पायजामा दान करें। सफेद गाय को चारा खिलाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आज इन 4 राशियों को मिलेंगे लाभ के अवसर, पढ़ें 24 जुलाई का राशिफल