Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शेयर बाजार में चौथे दिन भी तेजी रही बरकरार, निफ्टी में रही मामूली बढ़त

शेयर बाजार में चौथे दिन भी तेजी रही बरकरार, निफ्टी में रही मामूली बढ़त
, गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (16:54 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर निवेशकों की सतर्क लिवाली के बावजूद शेयर बाजार आज गुरुवार को लगातार 4थे दिन भी तेजी कायम रखने में कामयाब रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.26 अंक बढ़कर 61,235.30 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,257.80 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा।
 
बीएसई का मिडकैप 0.38 फीसदी चढ़कर 26,027.21 अंक और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत उछलकर 30,797.65 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3,499 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1738 तेजी जबकि 1682 में गिरावट रहीं, वहीं 79 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में जहां 36 कंपनियों के शेयर चढ़े, वहीं 14 के गिर गए।
 
बीएसई के 13 समूहों में लिवाली हुई। धातु समूह के शेयरों ने सबसे अधिक 3.86 प्रतिशत का मुनाफा कमाया, वहीं बेसिक मैटेरियल्स 1.40, ऊर्जा 0.73, हेल्थकेयर 1.10, इंडस्ट्रियल्स 1.11, यूटिलिटीज 1.32, कैपिटल गुड्स 1.56, तेल एवं गैस 0.83, पॉवर समूह के शेयर 1.52 प्रतिशत चढ़ गए। विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटने का एफटीएसई 0.08, जर्मनी का डैक्स 0.15, जापान का निक्केई 0.96 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.17 प्रतिशत गिर गया जबकि हांगकांग का हैंगसैंग 0.11 प्रतिशत चढ़ गया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Wife Swapping: आखि‍र क्‍यों समाज में पसर रहा पत्‍नियों की ‘अदला-बदली’ का यह शर्मनाक खेल