Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 10,700 अंक के पार

Webdunia
बुधवार, 15 जुलाई 2020 (11:02 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और रिलायंस, इंफोसिस तथा टीसीएस जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को कारोबार की शुरुआत में 400 अंक से अधिक चढ़ गया।
ALSO READ: Yes Bank ने एफपीओ की आधार दर 12 रुपए प्रति शेयर तय की, न्यूनतम हजार शेयरों की लगेगी बोली
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 423.11 अंक यानी 1.17 प्रतिशत बढ़कर 36,456.17 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 36,465.34 अंक की ऊंचाई को छू गया था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.15 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 10,727.50 अंक पर पहुंच गया।
 
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस का शेयर मूल्य इसके तिमाही परिणाम आने से पहले 3 प्रतिशत के करीब बढ़ गया। इसके साथ ही एक्सिस बैंक, टेक महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक में बढ़त रही, वहीं भारती एयरटेल, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
कल के कारोबार में बीएसई का संवेदी सूचकांक 660.63 अंक यानी 1.80 प्रतिशत गिरकर 36,033.06 अंक पर बंद हुआ था जबकि एनएसई का निफ्टी 195.35 अंक यानी 1.81 प्रतिशत घटकर 10,607.35 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों द्वारा उपलब्ध कराए गए अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में 1,565.62 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की।
 
शेयर कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों ने अमेरिकी बाजारों का अनुसरण किया, जहां कोविड- 19 का टीका तैयार होने को लेकर उम्मीद बढ़ी थी।
 
टोकियो और सोल के बाजारों में कारोबार की शुरुआत लाभ के साथ हुई, वहीं शंघाई और हांगकांग के बाजारों में गिरावट रही। वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को कारोबार की समाप्ति सकारात्मक रही। अमेरिका के शोधकर्ताओं ने कहा है कि देश में जिस पहले टीके का परीक्षण किया गया है, उससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है। ठीक उसी तरह जैसा कि वैज्ञानिकों को उम्मीद थी।
 
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.32 करोड़ के पार निकल गई है, वहीं भारत में यह संख्या 9.36 लाख तक पहुंच गई है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.44 प्रतिशत बढ़कर 43.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

मायावती का बड़ा फैसला, बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

LIVE: संसद में अडाणी मामले में मचेगा घमासान, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले की यह मांग

संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील

આગળનો લેખ
Show comments