Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की तेजी, इंफोसिस का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की तेजी, इंफोसिस का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा
, गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (10:48 IST)
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान इंफोसिस के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली जबकि दूसरे एशियाई बाजार घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे।
ALSO READ: Yes Bank ने एफपीओ की आधार दर 12 रुपए प्रति शेयर तय की, न्यूनतम हजार शेयरों की लगेगी बोली
शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 116.77 अंकों या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 36,168.58 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 18.65 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 10,636.85 अंक पर पहुंच गया।
 
इस दौरान आईटी दिग्गज इंफोसिस के शेयरों में लगभग 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कंपनी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 12.4 फीसदी की मजबूती के साथ बढ़कर 4,272 करोड़ रुपए हो गया जिसके चलते यह तेजी आई। इसके अलावा एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और सन फार्मा भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आईटीसी, एचडीएफसी, टाइटन, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी और टाटा स्टील में गिरावट देखने को मिली।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 18.75 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 36,051.81 पर और निफ्टी 10.85 अंक या 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,618.20 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 221.70 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची। कारोबारियों के अनुसार इंफोसिस की अगुवाई में आईटी शेयरों में तेजी ने निवेशकों की धारणा को सकारात्मक बनाए रखा, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण चिंताओं ने बढ़त को कम किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Analysis Report: मध्यप्रदेश में कोरोना बेलगाम,5 दिन में 3 हजार से अधिक नए केस,इन 4 जिलों में कोरोना विस्फोट के हालात !