Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एमके इन्वेस्टमेंट ने जताया अनुमान, Nifty के है 24500 अंक के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद

एमके इन्वेस्टमेंट ने जताया अनुमान, Nifty के है 24500 अंक के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 मई 2024 (19:11 IST)
नई दिल्ली। प्रमुख शेयर सूचकांक निफ्टी-50 आय में 15 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि के साथ दिसंबर, 2024 तक 24,500 अंक के स्तर पर पहुंच सकता है। एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (MK Investment Managers) ने मंगलवार को यह अनुमान जताते हुए कहा कि सूचकांक आगे बढ़कर दिसंबर, 2025 तक 26,500 अंक पर पहुंच सकता है। निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 22,888.15 अंक पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले यह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 23,110.80 पर था।

 
राजग सरकार की केंद्र में वापसी की उम्मीद : एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा शाखा एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड ने एक वेब गोष्ठी में कहा कि राजग सरकार के कम से कम 330 सीटों के साथ एक बार फिर केंद्र में वापसी की उम्मीद है। ऐसे में भूमि, श्रम और न्यायपालिका से जुड़े बड़े सुधार होंगे। इससे भारतीय बाजारों में सकारात्मक भावना को समर्थन मिलेगा।

 
मल्टी-कैप दृष्टिकोण अपनाने की सलाह : एमके इन्वेस्टमेंट ने कहा कि लंबी अवधि में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती, भू-राजनीतिक घटनाक्रम और चुनावों पर नजर रखी जाएगी। एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के मुख्य निवेश अधिकारी मनीष सोंथालिया ने निवेशकों को भारतीय शेयर बाजारों में लाभ उठाने के लिए लार्ज कैप और मिड कैप में समान निवेश के साथ मल्टी-कैप दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई), सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), और औद्योगिक क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं, PM मोदी ने फिर बताया चाय से रिश्ता