Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BSE: शेयर बाजार रहा लगभग स्थिर, सेंसेक्स में 29 अंक की मामूली गिरावट

BSE: शेयर बाजार रहा लगभग स्थिर, सेंसेक्स में 29 अंक की मामूली गिरावट
मुंबई , मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (19:34 IST)
BSE: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बुधवार को जारी होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी तथा कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों के उच्च स्तर पर पहुंचने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
 
उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 29.07 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 66,355.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 66,559.29 अंक तक गया और नीचे में 66,177.62 अंक तक आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,680.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 19,729.35 से 19,615.95 अंक के दायरे में रहा।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में रहे। चीन की रियल्टी क्षेत्र को समर्थन देने की नीति को लेकर प्रतिबद्धता से धातु शेयरों में तेजी रही। जन-उपयोगी सेवाओं से जुड़ी कंपनियों के शेयर परिचालन मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद में मजबूत हुए।
 
नायर ने कहा कि दोनों मानक सूचकांकों (सेंसेक्स और निफ्टी) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले 2 सत्रों में शेयर बाजार में गिरावट आई। इसका कारण कुछ प्रमुख कंपनियों का तिमाही वित्तीय परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहना, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और डॉलर की मजबूती है।
 
सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इनमें 3.33 प्रतिशत तक की तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, आईटीसी, एलएंडटी और एसबीआई शामिल हैं। इनमें 3.95 प्रतिशत तक की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप 0.39 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.31 प्रतिशत मजबूत हुए।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि निफ्टी लगातार तीसरे दिन दबाव रहा। अंत में यह मामूली बढ़त के साथ 19,681 के स्तर पर रहा। क्षेत्रवार देखा जाए तो मिला-जुला रुख रहा। धातु, वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता सामान में लिवाली देखी गई।
 
उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बाजार में सतर्क रुख बना रहेगा। ऐसी संभावना है कि फेडरल रिजर्व बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करेगा। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट मजबूत रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार सोमवार को कुल मिलाकर बढ़त में रहे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे। उन्होंने 82.96 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Manipur: dcw प्रमुख स्वाति मालीवाल ने की निर्वस्त्र घुमाई महिलाओं के परिजनों से मुलाकात