Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

विदेशी कोषों की ताजा लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी चढ़े

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2023 (11:42 IST)
BSE: विदेशी कोषों की ताजा लिवाली के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 190.11 अंक चढ़कर 63,574.69 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 55.45 अंक बढ़कर 18,881.45 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 फीसदी गिरकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, पॉवर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ऐक्सिस बैंक और एचडीएफसी उल्लेखनीय रूप से बढ़े। दूसरी ओर हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 फीसदी गिरकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 794.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 63,384.58 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 137.90 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 पर बंद हुआ।
 
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.96 पर : विदेशों में डॉलर की मजबूती के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.96 पर आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में एफआईआई की लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी के चलते भारतीय मुद्रा की गिरावट सीमित हुई।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.93 पर खुला और बाद के कारोबार में 81.96 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 81.90 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.46 प्रतिशत फिसलकर 75.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 102.35 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 794.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

बांद्रा में भगदड़ पर भड़के संजय राउत, रेल मंत्री को बताया हादसे का जिम्मेदार

बरेली में 4 वर्ष की बच्‍ची की हत्या, ताई और तांत्रिक गिरफ्तार

श्रीश्री रविशंकर को फीजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

આગળનો લેખ
Show comments