Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स ने लगाया 324 अंक का गोता

बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स ने लगाया 324 अंक का गोता
, मंगलवार, 7 मई 2019 (19:16 IST)
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 324 अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से अधिक टूटा। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध तथा कंपनियों के वित्तीय परिणाम के फीके रहने से निवेशकों का उत्साह प्रभावित हुआ है।
 
घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही लेकिन चीन-आमेरिका-तनाव पर दिन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द के बयान से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और स्थानीय बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ गया। लेगार्द ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच तनाव विश्व अर्थव्यवस्था के लिये खतरा है।
 
मुख्य रूप से टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.60 प्रतिशत तक की गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 323.71 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,276.63 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सूचकांक कारोबार के दौरान 38,236.18 से 38,835.54 अंक के दायरे में रहा।
 
इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 100.35 अंक की गिरावट के साथ 11,497.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,484.45 से 11,657.05 अंक के दायरे में रहा।
 
सेंसेक्स के शेयरों में एचयूएल, एल एंड टी, पावरग्रिड, इन्फोसिस, ओएनजीसी तथा बजाज आटो 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक बढ़त में रहा। वहीं जापान तथा कोरिया के बाजार नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पति के लिए 'महारानी' प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का कार्यकर्ताओं से भावुक मिलन