Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मिश्रित संकेतों के बीच शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

मिश्रित संकेतों के बीच शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
, मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (17:16 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच यस बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में रही गिरावट से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 64.20 अंक की गिरावट के साथ 35,592.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.35 अंक फिसलकर 10,652.20 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी बाजारों में आज माहौल काफी उथल-पुथल भरा रहा। चीन के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से निराश निवेशकों पर वैश्विक आर्थिक विकास की चिंता हावी रही। इस बीच अमेरिका के साथ चीन की तनातनी बढ़ने की खबरें भी शेयर बाजार के प्रतिकूल रहीं।
 
अमेरिका ने सोमवार को दूरसंचार उपकरण बनाने वाली चीन की प्रमुख कंपनी हुवावेई पर ईरान पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने और अमेरिकी कंपनी टी मोबाइल का ट्रेड सीक्रेट चोरी करने की साजिश करने का आरोप लगाया। इस घटना से अमेरिका और चीन के बीच होने वाली बातचीत की सफलता संदेह के घेरे में आ गयी है। अमेरिका ने यह आरोप ऐसा समय में लगाया है जब अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटिजर और चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ हे के बीच बुधवार से व्यापार समझौते संबंधी वार्ता होनी है।
 
दूरसंचार और स्वास्थ्य समूह में रही तेजी के दम पर सेंसेक्स मजबूती के साथ 35,716.72 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,734.14 अंक के दिवस के उच्चतम और 35,375.51 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.18 प्रतिशत की गिरावट में 35,592.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां हरे निशान में रहीं।
 
निफ्टी का ग्राफ सेंसेक्स के विपरीत रहा। यह गिरावट के साथ 10,653.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,690.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,583.65 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,652.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा जबकि मंझोली कंपनियों में लिवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत यानी 56.55 अंक की तेजी के साथ 14,468.09 अंक पर और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत यानी 13.70 अंक की गिरावट के साथ 13,707.83 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,660 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,383 कंपनियों में गिरावट और 1,133 में तेजी रही जबकि 144 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।
 
यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख रहा। अमेरिका-चीन विवाद के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर निवेशकों ने उन कंपनियों में पैसा लगाया, जिन पर इस उथलपुथल का ज्यादा असर नहीं रहने की संभावना है। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.02 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.03 प्रतिशत की तेजी में रहा। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 और हांगकांग का हैंगशैंग 0.16 प्रतिशत की गिरावट में और जापान का निक्की 0.08 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.28 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।
 
बीएसई के 20 समूहों में बैंकिंग समूह के सूचकांक स्थिर रहे जबकि 9 में तेजी और 10 में गिरावट रही। बेसिक मैटेरियल्स में 0.44, एफएमसीजी में 0.59, स्वास्थ्य में 0.75, आईटी में 0.65, दूरसंचार में 0.98, सीडी में 0.16, धातु में 0.17, बिजली में 0.30 और टेक में 0.73 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा सीडीजीएस में 0.11, ऊर्जा में 1.20, वित्त में 0.24, इंडस्ट्रियल्स में 0.07, यूटिलिटीज में 0.31, ऑटो में 0.38, पूंजीगत वस्तु में 1.01, तेल एवं गैस में 0.92, रिएल्टी में 0.62 और पीएसयू में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 17 तेजी में रहीं। सन फार्मा के शेयरों में 2.61, बजाज फाइनेंस में 2.27, टीसीएस में 1.60, एशियन पेंट्स में 1.51, आईटीसी में 1.42, एचसीएल टेक में 1.24, इंडसइंड बैंक में 1.23, हीरो मोटोकॉर्प में 1.16, भारती एयरटेल में 1.02, आईसीआईसीआई बैंक में 1.00, टाटा मोटर्स में 0.87, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.83, एक्सिस बैंक में 0.74, वेदांता में 0.73, मारुति में 0.23, बजाज ऑटो में 0.12 और एनटीपीसी में 0.11 प्रतिशत की तेजी रही।
 
यस बैंक के शेयरों में 2.43, एलएंडटी में 1.73, एचडीएफसी में 1.53, रिलायंस में 1.52, एचडीएफसी बैंक में 1.22, पावर ग्रिड में 0.96, कोल इंडिया में 0.89, कोटक बैंक में 0.81, ओएनजीसी में 0.49, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.45, भारतीय स्टे बैंक में 0.30, टाटा स्टील में 0.20 और इंफोसिस में 0.12 प्रतिशत की गिरावट रही।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या होता है अंतरिम बजट, कैसे पड़ेगा आम आदमी पर असर