Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Share Market Today: शेयर बाजार में 3 दिनों से जारी गिरावट थमी, Sensex 218 और Nifty 104 अंक चढ़ा

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार चढ़ाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (16:59 IST)
Share Market Today: मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू स्तर पर बैंकों के शेयरों में तगड़ी लिवाली आने से शुक्रवार को शेयर बाजार 3 दिनों की गिरावट से उबरने में सफल रहे। सेंसेक्स (Sensex) में 218 अंकों की बढ़त रही जबकि निफ्टी (Nifty) 104 अंक उछल गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अपने शुरुआती निचले स्तरों से उबरकर 218.14 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,224.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 384.54 अंक बढ़कर 81,391.15 तक पहुंच गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 104.20 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 24,854.05 पर बंद हुआ। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार 3 दिनों से जारी गिरावट से उबरने में सफल रहे। इसमें घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी ने अहम भूमिका निभाई।ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट, Sensex 570 और Nifty 178 अंक फिसला
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से ऐक्सिस बैंक के शेयर ने सितंबर तिमाही के बढ़िया नतीजों के दम पर लगभग 6 प्रतिशत की छलांग लगाई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और अदाणी पोर्ट्स भी बढ़त के साथ बंद हुए।ALSO READ: Share Market Today: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, सेंसेक्स 275 और निफ्टी 63 अंक फिसला
 
इन्फोसिस के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट : दूसरी तरफ दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इन्फोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे निवेशकों के बीच भरोसा जगाने में नाकाम रहे।
 
इन्फोसिस ने दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में लगभग 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की सूचना दी है। इसके अलावा एशियन पेंट्स, नेस्ले, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,421.40 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि बाजार को डीआईआई ने 4,979.83 करोड़ रुपए की खरीदारी के साथ पूरा समर्थन दिया।ALSO READ: शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को 16 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के अधिकांश बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 74.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 74.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 और एनएसई निफ्टी 221.45 अंक घटकर 24,749.85 पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

આગળનો લેખ
Show comments