Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एशियाई बाजारों के कमजोर रुझानों से घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट

एशियाई बाजारों के कमजोर रुझानों से घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (10:46 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 324.12 अंक गिरकर 74,714.03 अंक और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 96.6 अंक फिसलकर 22,657.20 अंक पर आ गया।

 
ये शेयर रहे लाभ-हानि में : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले के शेयर फायदे में रहे।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मुख्यत: सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 90.26 अमेरिकी डॉलर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,778.17 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

आतिशी का बड़ा आरोप, भाजपा ने रची दिल्ली में राष्‍ट्रपति शासन की साजिश