शेयर बाजार रहा Alltime हाई, Sensex और Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड
एसबीआई समेत अनेक कंपनियां रहीं लाभ में
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में लिवाली से मंगलवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने अब तक के उच्चतम स्तर (alltime high) पर पहुंच गए। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की तरफ से भारतीय बाजार में नए सिरे से निवेश प्रवाह बढ़ने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर : इसका असर यह हुआ कि एक दायरे में कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुए। यह बाजार में तेजी का लगातार चौथा सत्र रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 77,301.14 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स ने 374 अंक उछलकर 77,366.77 अंक के नए उच्चतम स्तर को छू लिया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 92.30 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,557.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 113.45 अंक चढ़कर 23,579.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। इसके पीछे उपभोक्ता खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि का हवाला दिया गया है।
ये कंपनियां रहीं लाभ-हानि में : सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। इसके विपरीत मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई और अमेरिकी अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,175.86 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की खरीदारी की थी।
ब्रेंट क्रूड 84.02 डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत घटकर 84.02 डॉलर प्रति बैरल रह गया। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहा था। सेंसेक्स शुक्रवार को 181.87 अंक चढ़कर 76,992.77 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 66.70 अंक के लाभ से 23,465.60 अंक पर रहा था।
ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 78 प्रतिशत से अधिक चढ़ा : यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो का परिचालन करने वाली ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 93 रुपए से 78 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 135 रुपए पर शुरुआत की, जो निर्गम मूल्य से 45.16 प्रतिशत अधिक है। अंत में यह 74.18 प्रतिशत बढ़कर 161.99 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर यह 48.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 138.10 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के अंत में यह 78.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 165.72 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,275.87 करोड़ रुपए रहा। दिन में बीएसई पर कंपनी के 76.43 लाख शेयरों और एनएसई पर 964.60 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 98.10 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ का आकार 740 करोड़ रुपए था और इसमें 120 करोड़ रुपए तक के नए शेयर शामिल थे। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 88 से 93 रुपए प्रति शेयर था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta