Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Share Market : लगातार 5वें दिन उछाल, Sensex नए शिखर पर, Nifty पहली बार 25 हजार के पार

विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे

Share Market : लगातार 5वें दिन उछाल, Sensex नए शिखर पर, Nifty पहली बार 25 हजार के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (17:15 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में गुरुवार को लगातार 5वें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 126 अंक चढ़कर अपने एक और नए शिखर 81,867.55 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी पहली बार 25,000 अंक के स्तर को पार कर गया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार में तेजी रही।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.21 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 81,867.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 388.15 अंक की बढ़त के साथ 82,129.49 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ नए शिखर 25,010.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 127.15 अंक की बढ़त के साथ 25,078.30 अंक पर पहुंच गया था।

 
ये शेयर रहे लाभ व नुकसान में : सेंसेक्स के शेयरों में पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, मारुति सुजुकी इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स शामिल हैं। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.98 प्रतिशत बढ़कर 81.63 डॉलर प्रति बैरल रहा।

 
एशिया और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ में रहे थे।

 
विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 3,462.36 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को भी नए रिकॉर्ड स्तर तक गए थे। सेंसेक्स बुधवार को 285.94 अंक और एनएसई निफ्टी 93.85 अंक चढ़ा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में भारी बारिश का कहर, 3 लोगों की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट