Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Share bazaar: जन्माष्टमी पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 612 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 अगस्त 2024 (17:11 IST)
Share bazaar News: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जल्द शुरू होने की उम्मीदों के बीच सोमवार को जन्माष्टमी (Janmashtami) पर स्थानीय शेयर बाजारों में खासी तेजी दर्ज की गई। मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 612 अंक उछल गया, जबकि निफ्टी (Nifty)25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।
 
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी के प्रवाह और एचडीएफसी बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के शुक्रवार के बयान से बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला।

ALSO READ: Share bazaar: जन्माष्टमी पर शेयर बाजारों में आई तेजी, Sensex 312 और Nifty 94 अंक चढ़ा
 
पावेल ने कहा था कि नीतिगत ब्याज दर को 2 दशक के उच्चस्तर से नीचे लाने का अब समय आ गया है। पावेल ने कहा कि मौद्रिक नीति को समायोजित करने का समय आ गया है। इस सफर की दिशा स्पष्ट है, और दरों में कटौती का समय और रफ्तार आने वाले आंकड़ों, उभरते परिदृश्य और जोखिमों के संतुलन पर निर्भर करेगा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 611.90 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 81,698.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 738.06 अंक बढ़कर 81,824.27 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 187.45 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 25,010.60 अंक पर पहुंच गया।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 102 और निफ्टी 71 अंक चढ़ा
 
इन कंपनियों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट आई। यूरोप के अधिकतर बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए थे।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में मंगलवार को रही अच्छी तेजी, सेंसेक्स 378 और निफ्टी 126 अंक चढ़ा
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि फेड प्रमुख पावेल का दर कटौती चक्र की शुरुआत का स्पष्ट संदेश शेयर बाजारों में चल रही वैश्विक तेजी को और मजबूती देगा।
 
ब्रेंट क्रूड 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,944.48 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत बढ़कर 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 33.02 अंक बढ़कर 81,086.21 अंक पर और एनएसई निफ्टी 11.65 अंक बढ़कर 24,823.15 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

Share bazaar: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 1300 और निफ्टी 405 अंक चढ़ा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

આગળનો લેખ
Show comments