Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अंतरिम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में बढ़त

अंतरिम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (10:31 IST)
Mumbai share market : अंतरिम बजट (interim budget) से पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त देखी गई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72,000.51 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 62.65 अंक बढ़कर 21,788.35 अंक पर रहा। अंतरिम बजट से पहले हालांकि दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव आया और वे ऊंचे तथा निचले स्तर के बीच कारोबार करते रहे।

 
इनमें रही बढ़त: सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे।
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बेहद नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,660.72 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Interim Budget 2024 Live: कुछ ही देर में संसद में पेश होगा अंतरिम बजट