Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Sawan somwar 2024: इन 3 राज्यों में जाकर आप 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें, जानें प्लान

12 Jyotirlingas Darshan: 12 में से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का बेहतरीन प्लान

12 Jyotirlingas

WD Feature Desk

, मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (11:20 IST)
How to visit 7 Jyotirlingas: विश्व भर में 108 ज्योतिर्लिंग के होने की मान्यता है लेकिन भारत में 12 ज्योतिर्लिंग स्थित है। यह बारह ज्योतिर्लिंग गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और झारखंड। यदि आप का प्लान है 12 ही ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का है तो आप सबसे पहले उन राज्यों में जाएंगे जहां पर है 7 ज्योतिर्लिंग। ये राज्य है मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात।ALSO READ: Sawan 2024: सावन के महीने में ऐसे करें एक ही राज्य के इन दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानिए कैसे करना है प्लानिंग
 
7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कैसे करें: How to visit the 7 Jyotirlingas:
 
1. मध्यप्रदेश के 2 ज्योतिर्लिंग: छह ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए सबसे पहले आप शुरुआत करें मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग से इसके बाद यहां से करीब 145 किलोमीटर दूर इसी प्रदेश के ओंकारेश्वर के दर्शन करें। उज्जैन से इंदौर और यहां से ओंकारेश्वर जा सकते हैं।
 
2. महाराष्ट्र के 3 ज्योतिर्लिंग: ओंकारेश्वर से आप 346 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें और इसके बाद यहां से आप 239 किलोमीटर दूर पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के बाद यहां से 214 किलोमीटर दूर नासिक चले जाएं। नासिक के पास त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें।ALSO READ: Sawan somvar 2024 : सभी ज्योतिर्लिंगों और शिवलिंगों में सबसे महान शिवलिंग कौनसा है?
 
3. गुजरात के 2 ज्योतिर्लिंग: नासिक से आप गुजरात के सौराष्ट्र में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग चले जाएं जो नासिक से करीब 853 किलोमीटर दूर है। सोमनाथ से द्वारिकापुरम में आप नागेश्‍वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें जो कि सोमनाथ से करीब 253 किलोमीटर दूर है।
 
इस तरह आप 2 सप्ताह से भी कम समय में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ ले सकते हैं। अब बच जाते हैं अन्य 5 ज्योतिर्लिंग जो अलग-अलग क्षेत्र में हैं जहां के लिए अलग से प्लान बना सकते हैं।ALSO READ: 12 Jyotirlinga: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के 7 ज्योतिर्लिंगों को छोड़कर करें अन्य 5 के दर्शन की प्लानिंग

Route : उज्जैन से इंदौर, इंदौर से ओंकारेश्वर, ओंकारेश्वर से पुन: इंदौर आकर औरंगाबाद की ट्रेन पकड़ें। औरंगाबाद से पुणे की ट्रेन और पुणे से नासिक पहुंचे। नासिक से सोमनाथ के लिए ट्रेन पकड़ें और फिर सोमनाथ से द्वारकापुरम ट्रेन पकड़कर नागेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचें। आप चाहें तो इन सभी स्थानों पर बस के द्वारा भी जा सकते हो। सभी के लिए आसानी से सरकारी और प्राइवेट बसें उपलब्ध हैं।ALSO READ: श्रीमद रामायण में दिखाई जाएगी रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की कहानी

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Aaj Ka Rashifal: 23 जुलाई 2024 का दिन क्या खास लाया है आपके लिए, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल