Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अब हेलीकॉप्टर से भी लगाई जा सकेगी गिरिराज पर्वत की सात कोसी परिक्रमा

अब हेलीकॉप्टर से भी लगाई जा सकेगी गिरिराज पर्वत की सात कोसी परिक्रमा
मथुरा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन के 'मुड़िया पूनों' मेले में गिरिराज पर्वत की सात  कोसी परिक्रमा लगाने के लिए आने वाले तीर्थयात्री अब हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई परिक्रमा  भी लगा सकेंगे। गोवर्धन पहुंचने वाले श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ अगले 2 दिन तक उठा  सकेंगे।
 
उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेले में  8 और 9 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक सरकारी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी  पवनहंस के हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को हवाई परिक्रमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।  इसका शुल्क प्रति व्यक्ति 2,499 रुपए होगा।
 
उन्होंने कहा कि इस सेवा के लिए वृंदावन, मथुरा और अड़ींग आदि कई स्थानों का  अवलोकन किया गया। अंतत: सेवा प्रदाता कंपनी के विशेषज्ञों की सलाह पर गोवर्धन के  डीएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान का चयन किया गया, वहीं पर अस्थायी हेलीपैड बनाया  गया है। 
 
पर्यटन सूचना अधिकारी प्रदीप टमटा एवं नगर मजिस्ट्रेट डॉ. बसंत अग्रवाल ने कहा कि  श्रद्धालु कॉलेज परिसर में पहुंचकर हेलीकॉप्टर की सेवाएं ले सकेंगे। पूरे परिक्रमा पथ का एक  चक्कर लगाने में 8 से 10 मिनट का समय लगेगा। बुकिंग सहायता के लिए फोन नंबर  94112-56859 पर संपर्क किया जा सकता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यदि आपकी राशि मेष है तो करें ये जरूरी उपाय