Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

क्या दे रहे हैं आप पिता को फादर्स डे पर.. जानिए इस दिन का महत्व

Webdunia
गोविंद वैभव ने आर्चीज गैलरी से कुछ खास खरीददारी की है। गिफ्ट इस बार गर्लफ्रेंड के लिए नहीं बल्कि उस व्यक्ति के लिए है जिसके प्यार और दुलार की छांव में उसने अपना बचपन गुजारा और जिसने कदम-कदम पर उसे सही रास्ते पर चलने की सीख दी। फादर्स डे के मौके पर वह अपने पिता को ढेरों उपहार देकर इस दिन को यादगार बनाना चाहता है।
 
गोविंद कहते हैं, ‘वैसे तो ऐसा एक भी दिन नहीं होता जब मैं अपने पिता से मिलने वाले दुलार के लिए भगवान को धन्यवाद नहीं देता, लेकिन आज एक ऐसा दिन है जब मैं अपने पिता को धन्यवाद देता हूं जिनसे मेरा वजूद है।’ पिता को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया फादर्स डे इस बार भी जोर-शोर से मनाया जा रहा है। फादर्स डे का इतिहास भी कुछ कम रोचक नहीं है। 
 
डेली अमेरिका के अनुसार, अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डोड ने 1909 में स्पोकेन के सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में मदर्स डे के बारे में सुना तो उन्हें पिता के लिए भी ऐसा ही दिन होने की जरूरत महसूस हुई।
 
सोनोरा के पिता विलियम स्मार्ट ने अपनी पत्नी के गुजरने के बाद पूरे परिवार की देखभाल की थी और सोनोरा इसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहती थी, लिहाजा पहली बार 1910 में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया गया।
 
फादर्स डे को आधिकारिक छुट्टी का दिन बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। चर्च और लोगों का समर्थन मिलने के बावजूद कैलेंडर से इस दिन के गायब हो जाने का खतरा पैदा हो गया था।
 
एक ओर जहां मदर्स डे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता, वहीं फादर्स डे मनाने वालों पर हंसा जाता है। फादर्स डे अखबारों में जगह तो पा रहा था लेकिन चुटकलों में... वहां के एक स्थानीय अखबार स्पोक्समैन रिव्यू में फादर्स डे पर चुटकुले प्रकाशित हुए।

ALSO READ: क्या आप जानते हैं क्यों मनाया जाता है फादर्स डे?
 
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार 1913 में अमेरिकी कांग्रेस में इसे राष्ट्रीय स्तर पर त्योहार के रूप में मनाने के लिए पहली बार बिल पेश किया गया। राष्ट्रपति विल्सन इसे आधिकारिक दर्जा देना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। उन्हें डर था कि कहीं इससे डे का व्यावसायीकरण न हो जाए। अमेरिका में कई बार यह बिल पेश किया गया लेकिन कांग्रेस ने इसे नामंजूर कर दिया। अखबार के अनुसार, 1957 में सिनेटर मार्गरेट स्मिथ ने कांग्रेस को खत लिखा और कहा कि 40 सालों से मां को सम्मानित किया जा रहा है जबकि पिता को यूं ही नजरअंदाज किया जा रहा है।
 
1966 में राष्ट्रपति लिंडन जोनसन ने पहली बार जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने के लिए पहली सरकारी घोषणा की।
 
छह साल बाद आखिरकार फादर्स डे अमेरिका में राष्ट्रीय छुट्टी का दिन बन ही गया जब राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस संबंध में एक कानून पर हस्ताक्षर किए। इस तरह फादर्स डे को यहां तक पहुंचने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा।
 
2018 में फादर्स डे अपनी 108 वीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर इसके जन्म स्थान स्पोकेन में पूरे महीने उत्सव मनाया जा रहा है। 

ALSO READ: संतान के लिए सुरक्षा-कवच है पिता

ALSO READ: फादर्स डे : पिता साथ चलता है तो साथ देते हैं तीनों लोक...

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरुर पढ़ें

इस Festive Season, इन DIY Ubtans के साथ घर पर आसानी से बनाएं अपनी स्किन को खूबसूरत

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

दिवाली पर खिड़की-दरवाजों को चमकाकर नए जैसा बना देंगे ये जबरदस्त Cleaning Hacks

जानिए सोने में निवेश के क्या हैं फायदे, दिवाली पर अच्छे इन्वेस्टमेंट के साथ और भी हैं कारण

दीपावली की तैयारियों के साथ घर और ऑफिस भी होगा आसानी से मैनेज, अपनाएं ये हेक्स

सभी देखें

नवीनतम

एक खोया हुआ ख़ज़ाना जिसने लाओस में भारतीय संस्कृति उजागर कर दी

Diwali Recipes : दिवाली स्नैक्स (दीपावली की 3 चटपटी नमकीन रेसिपी)

फेस्टिव दीपावली साड़ी लुक : इस दिवाली कैसे पाएं एथनिक और एलिगेंट लुक

दीवाली का नाश्ता : बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए ये आसान और मजेदार स्नैक्स

Diwali 2024: दिवाली फेस्टिवल पर बनाएं ये खास 3 नमकीन, जरूर ट्राई करें रेसिपी

આગળનો લેખ
Show comments