Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कौन है नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड? क्या कहा एसपी ने...

Webdunia
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (22:33 IST)
Nuh Communal Violence Case : हरियाणा के नूंह जिले में हुई हालिया सांप्रदायिक हिंसा की जांच में अब तक इस घटना के पीछे किसी मुख्य साजिशकर्ता का हाथ होने का पता नहीं चला है और ये कई अलग-अलग समूहों का काम था। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा, किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। जिन इमारतों से पथराव किया गया, उनकी अतिक्रमण रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी की टिप्पणी वास्तव में राज्य के गृहमंत्री के उस अनुमान के विरोधाभासी है, जिसके अनुसार हिंसा को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था और इसके पीछे कोई साजिशकर्ता था।
 
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह से हिंसा की खबर आने के बाद मंगलवार को कहा था, किसी ने इसकी साजिश रची है, लेकिन मैं किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहता। हम इसकी जांच करेंगे और जिम्मेदार प्रत्‍येक व्यक्ति को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
 
नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस पहले ही हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। पुलिस अधीक्षक नूंह स्थित कैंप कार्यालय (उपायुक्त आवास) में संबोधित कर रहे थे, जिसमें उपायुक्त प्रशांत पंवार भी मौजूद थे। बिजारनिया ने कहा, किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। जिन इमारतों से पथराव किया गया, उनकी अतिक्रमण रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ: Haryana Violence : जानिए कौन है मोनू मानेसर, जिसका नाम नूंह हिंसा में आया
उन्होंने कहा कि सोमवार को हुई हिंसा के सिलसिले में ‘गोरक्षा बजरंग फोर्स’ के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी (45) के खिलाफ फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है। बजरंगी उर्फ राजकुमार, फरीदाबाद की गाजीपुर और डबुआ मंडी में फल और सब्जियों का व्यापारी है।
ALSO READ: नूंह में बड़ा एक्शन, अब रोहिंग्याओं की अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर
सूत्रों के मुताबिक, बजरंग दल का सदस्य बजरंगी पिछले तीन साल से अपना गोरक्षक समूह चला रहा है। पिछले एक महीने में ही उस पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि जिले में सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से नूंह जिले में कहीं से भी हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है।
ALSO READ: हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार, नूंह SP वरुण सिंगला का ट्रांसफर
पंवार ने कहा, क्षेत्र में शांति बहाल करने की प्रक्रिया के तहत प्रशासन ने जिले के विभिन्न इलाकों की शांति समितियों के साथ बैठकें की हैं। समिति के सदस्यों ने पूरी तरह आश्वस्त किया है कि वे क्षेत्र में किसी भी तरह का तनाव पैदा नहीं होने देंगे। पंवार ने कहा, चूंकि स्थिति अब सामान्य हो रही है, इसलिए इंटरनेट सेवाओं को फिर से शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने दो दिनों तक चली हिंसा के दौरान लूटपाट और आगजनी में लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक मुआवजा पोर्टल शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब तक 55 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवात दाना से ओडिशा को कितना नुकसान?

ग़ाज़ा में उपचार के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं मिल रही अनुमति

चक्रवात दाना से बंगाल में तबाही, भारी बारिश और तेज हवाओं ने ली 4 की जान

मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में वांछित इनामी गैंगस्टर के पैर में मारी गोली, हुआ गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया जाना पड़ा महंगा, पंजाब पुलिस के 7 कर्मी निलंबित

આગળનો લેખ
Show comments